छोटे पर्दे पर कार्यक्रम पेश करने वाली और ब़डे पर्दे पर आइटम गर्ल के रूप में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत बजट सत्र के पहले दिन संसद देखने पहुंचीं. उन्होंने कहा कि वह देखना चाहती थीं कि संसद में कामकाज किस तरह चलता है.

राखी ने कहा, "मुझे किसी ने बुलाया नहीं है. मैं सिर्फ सांसदों से मिलने आई हूं. मैं संसद देखने आई हूं, यह देखने के लिए कि यहां कामकाज कैसे होता है और हमारे नेता कैसे काम करते हैं." उन्होंने कहा, "मैं सभी लोगों और महिलाओं की तरफ से कांग्रेस प्रमुख सोनिया जी तक यह संदेश पहुंचाने आई हूं कि बजट में महिलाओं के लिए कुछ होना चाहिए और ऎसा बजट जो हर किसी को ठीक लगे."

योगगुरू बाबा रामदेव को सलाह देते हुए कि उन्हें सभी राजनेताओं को "चोर" नहीं कहना चाहिए, राखी ने कहा कि वह योग करें, दूसरों को गाली न दें.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष एक टीवी रियलिटी शो में राखी ने बाबा रामदेव से विवाह करने की इच्छा प्रकट की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि वह कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी की प्रशंसक हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk