श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: देश के जांबाजों ने हमें आजादी का तोहफा दिया यह मीठा अहसास किसी भी हिन्दुस्तानी के दिल व दिमाग से अंतिम सांस तक दूर नहीं हो सकता। यह बातें बुधवार को चौक थाना के पास दैनिक जागरण द्वारा आयोजित भारत रक्षा पर्व समारोह में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहीं। उन्होंने देश की सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए राजधानी के स्कूली बच्चों द्वारा तैयार रेशम की डोर से बनी राखी के उपहार से भरे वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

सैनिकों से है हमारा रिश्ता

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि शांति, उन्नति और प्यार के अपने इस चमन भारत की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात सैनिकों से हमारा रिश्ता है। कोई पिता के समान, कोई पुत्र तो कोई भाई की तरह प्यारा है। रक्षाबंधन पर उनकी कलाइयों को भी राखी से सजाने की यह मुहिम काबिले तारीफ है। जबकि दोपहर में चौधरी टोला पेट्रोल पंप कृष्णा निकेतन ग‌र्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने प्राचार्य अंजुम हुसैन और शिक्षकों के नेतृत्व में रथ का स्वागत किया। छात्राओं ने सैनिकों के लिए तैयार राखी सौंपा। इस अवसर पर मेयर सीता साहू ने कहा कि सेना के सम्मान में यह पहल काफी सराहनीय है।