मैड्रिड के चर्चित सोल स्क्वेयर पर बड़ी संख्या में पहुँचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की। कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया और इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए। पोप बेनेडिक्ट गुरुवार को मैड्रिड पहुँचने वाले हैं, जहाँ वे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए युवकों से मिलने वाले हैं.

पोप का स्पेन दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब ख़र्चों में भारी-भरकम कटौती की जा रही है। हालाँकि आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम का ख़र्च लोग ख़ुद उठा रहे हैं.

नाराज़गी

माना जा रहा है कि विश्व युवा दिवस के मौक़े पर छह दिनों के इस आयोजन में दुनियाभर से क़रीब 10 लाख लोग मैड्रिड में जुट सकते हैं.

सौ से ज़्यादा संगठनों ने पोप की इस यात्रा का विरोध किया और बुधवार को सड़कों पर उतर आए। 15-एम नामक एक संगठन ने बयान जारी करके कहा है- हम पोप की यात्रा से नाराज़ नहीं हैं। कुछ लोग इससे सहमत हैं और कुछ नहीं। लेकिन भारी-भरकम कटौतियों के बीच हम पोप की यात्रा के वित्तीय पक्ष से चिंतित हैं.

मैड्रिड की सड़कों से गुज़रते प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे। उनका नारा था- हमारे टैक्स के पैसे से पोप के लिए कुछ नहीं। बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब प्रदर्शनकारी चर्चित सोल स्क्वेयर के पास पहुँचे और पुलिस ने उन्हें वहाँ से खदेड़ने की कोशिश की.

स्पेन इस समय बुरे आर्थिक संकट से गुज़र रहा है और देश में बेरोज़गारी की दर 21 प्रतिशत है, जो यूरोपीय संघ के देशों में सबसे ज़्यादा है.

International News inextlive from World News Desk