-लंबित मामलों को लेकर डीसी के माध्यम से श्रम मंत्री को सौंपा मेमोरंडम

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंजेंटेटीव के अखिल भारतीय फेडरेशन एफएमआरएआइ के आह्वान पर बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेंजेंटेटव यूनियन के बैनर तले सोमवार को बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के सदस्यों ने साकची स्थित आमबगान मैदान से रैली निकाली और साकची गोलचक्कर होते हुए डीसी ऑफिस के पास पहुंचे। इस दौरान सदस्यों ने प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से श्रम मंत्री को मेमोरंडम सौंपा। सौंपे गए मेमोरंडम के माध्यम से रिप्रेंजेंटेटीव्स ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। इस दौरान रैली का नेतृत्व कर रहे जमशेदपुर यूनिट के प्रसिडेंट पीआर गुप्ता एवं सेक्रेटरी कॉमरेड अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि विक्रय प्रोत्साहन (1976) अधिनियम के तहत वैधानिक कार्य प्रणाली सुनिश्चत की जाये। नियम का उल्लंघन करने वाले मालिकों के लिए जेल जाने का प्रावधान किया जाए, विक्रय प्रोत्साहन अधिनियम को अन्य उद्योगों में भी सख्ती से लागू किया जाए, सभी कंपनियों में औद्योगिक विवाद अधिनियम के आधार पर शिकायत निष्पादन समिति का गठन किया जाना चाहिए। रैली में जमशेदपुर के कई मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेंजेंटेटिव्स शामिल हुए।