-राजपूत करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा, 23 सितंबर को चित्तौड़गढ़ में करेंगे आरक्षण सम्मेलन

क्कन्ञ्जहृन्: राजपूत करणी सेना अयोध्या में राम महल बनाएगी। भगवान रामचंद्र का जन्म मंदिर में नहीं बल्कि राजा दशरथ के राजमहल में हुआ था। राम मंदिर को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई में राजपूत करणी सेना ने हस्तक्षेप याचिका दायर की है। करणी सेना को परिणाम का इंतजार है। ये बातें गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए करणी सेना के संरक्षक एवं प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने कही.उन्होंने कहा कि धर्मगुरु कहते हैं कि अयोध्या में मंदिर बने। राजनीतिक दल कहते हैं, मंदिर नहीं बने। मंदिर बनने और नहीं बनने की बात क्यों हो रही है। वहां राम ने राजमहल में जन्म लिया था। राजमहल बनाने में जो भी पैसा खर्च होगा उसे करणी सेना एवं अन्य संगठन देने को तैयार है। अयोध्या में राममहल बनाया जाएगा।

आरक्षण की समीक्षा करे सरकार

कालवी ने सरकार से आरक्षण की समीक्षा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण समाप्त करने या नहीं करने पर बहस हो रहा है लेकिन करणी सेना का कहना है कि आरक्षण की समीक्षा हो। गरीब सवर्ण वर्ग के लोगों को भी इसका लाभ मिले। जाति के नाम पर आरक्षण की बात क्यों की जा रही है। चुनावी घोषणा पत्र में करीब सभी राजनीतिक पार्टियों ने गरीब सवर्णो को आरक्षण का लाभ देने का शिगूफा छोड़ा है। लेकिन इस पर कोई भी दल गंभीर नहीं है। क्षत्रिय युवा महासभा का राजपूत करणी सेना में विलय की घोषणा की गई। प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह अपने दो सौ समर्थकों के साथ करणी सेना में शामिल हुए।