फोटो 1

- 2019 तक राम मंदिर बना दिए जाने की की वकालत

- कांग्रेस पर आरोप, जेएनयू व तेलंगाना प्रकरण पर राजनीति कर रही कांग्रेस

HARIDWAR: भाजपा के फायर ब्रांड नेता व सांसद साक्षी महाराज ने अयोध्या राम मंदिर को ख्0क्9 तक बना दिए जाने की बात वकालत की है। उन्होंने कहा कि ख्0क्ब् के चुनाव में राम मंदिर भाजपा के एजेंडे में था और आज भी है। अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, वहां पत्थरों की तराशी का काम अनवरत चल रहा है। जेएनयू व तेलंगाना में राहुल वेमुला की आत्महत्या के मामले में उन्होंने कांग्रेस पर राजनैतिक रोटियों सेंकने का आरोप लगाया है।

कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे सांसद

धर्मनगरी में ख्8 मार्च से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा की तैयारियों का जायजा लेने खड़खड़ी स्थित भगवान भवन आश्रम आए भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने जेएनयू प्रकरण, तेलंगाना मामले से लेकर आम बजट तक पर बेबाकी से बोला। साक्षी महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का आंदोलन साधु-संतों ने शुरू किया। भाजपा ने साधु-संतों का साथ दिया और आज वह सत्ता में है। अयोध्या में ख्0क्9 के चुनाव के पहले मंदिर बना दिया जाना चाहिए। इसके लिए वहां पत्थरों की तराशी का काम अनवरत रूप से चल रहा है। जेएनयू व तेलंगाना प्रकरण पर साक्षी महाराज ने कहा कि जेएनयू में देश विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। गृहमंत्री ने साफ कर दिया है कि जो दोषी है वह बख्शा नहीं जाएगा। साक्षी महाराज ने रेल बजट को अब तक का सबसेच्अच्छा रेल बजट बताया और कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार है वह तो इसका विरोध करेगी ही।