मजिस्ट्रेट की तैनाती

हर एरिया में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इस साल साकची गोलचक्कर पर वॉच टावर नहीं बनाया गया था। इसका मकसद यह था कि इस दौरान नेता व अन्य लोग मंच पर चढ़ कर इलेक्शन कैम्पेन न कर सकें।

सबसे पहले साकची गोलचक्कर पर पहुंचा बाल मंदिर अखाड़ा
साकची स्थित बाल मंदिर अखाड़ा कमिटी का जुलूस इस साल भी सबसे पहले लगभग 6 बजे साकची गोलचक्कर के पास पहुंचा। इसके बाद धीरे-धीरे सभी अखाड़ा कमिटियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। वैसे डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने यह प्रयास किया था कि जुलूस जल्द से जल्द साकची गोलचक्कर पर पहुंचने शुरू हो जाएं और 6 बजे तक विसर्जन कम्पलीट हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।


विसर्जन में देरी से हुई परेशानी
लास्ट इयर की तरह इस साल भी झंडा विसर्जन जुलूस देर से निकला। इस कारण विसर्जन में भी काफी देरी हुई। एडमिनिस्ट्रेशन का प्रयास था कि शाम 6 बजे तक विसर्जन हो जाए, थर्सडे को गोपाल मैदान में बीजेपी के पीएम कैंडीडेट नरेन्द्र मोदी की सभा है। इसलिए प्रयास यह था कि सब कुछ जल्दी हो, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। देर तक विभिन्न नदी घाटों में विसर्जन का कार्यक्रम चलता रहा।

की गई थी barricading
रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान प्राŽलम न हो, इसके लिए विभिन्न जगहों पर रोड पर बैरीकेडिंग की गई थी। बैरीकेडिंग के कारण लोगों को रूट बदलकर आना-जाना पड़ रहा था। एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा साकची गोलचक्कर, साकची डिस्पेंसरी, आई हॉस्पिटल के पीछे का रोड, सरकार बिल्डिंग के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास, बंगाल क्लब के पास, जुबिली पार्क रोड सहित अन्य जगहों पर बैरीकेडिंग की गई थी। इसके अलावा मानगो सहित कई जगहों पर ड्रॉप गेट भी लगाए गए थे।


नेताओं को पहनाई पगड़ी
झंडा जुलूस के दौरान साकची गोलचक्कर के साथ ही सिटी में विभिन्न प्लेसेज पर विभिन्न सोशल ऑर्गेनाइजेशंस द्वारा शिविर लगाकर चना, गुड़, शर्बत व भोग डिस्ट्रीŽयूट किये गये। इस दौरान मनीफीट टीओपी के पास सर्वोदय समिति द्वारा टेल्को यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी चंद्रभान सिंह, क्षत्रिय संघ के प्रेसिडेंट शंभुनाथ सिंह, डिस्ट्रिक्ट कांग्र्रेस प्रेसिडेंट नïट्टू झा, प्रदेश कांग्र्रेस के सेक्रेटरी भरत सिंह को पगड़ी पहनायी गई। इस मौके पर रियाजुद्दीन खान, अरुण सिंह कमलेश यादव सहित अन्य प्रेजेंट थे।

जुलूस में दिखा चुनावी रंग
इस साल पार्लियामेंट्री इलेक्शन होने के कारण जुलूस पर चुनावी रंग भी दिखा। साकची बसंत टाकीज के पास भाजपा का प्रचार वाहन लगातार उस रोड का चक्कर काट रहा था। उसमें भाजपा प्रत्याशी विद्युत महतो के फेवर में पैरोडी भी बजायी जा रही थी। इसके अलावा सपा कैंडीडेट डीजी राजा भी समर्थकों के साथ रोड पर घुम रहे थे। वहीं झाविमो नेता भी गले में झाविमो का झंडा लपेटे जुलूस में घूमते नजर आए। साकची गोलचक्कर पर तो भाजपा और झाविमो की बड़ी-बड़ी होंिर्डग्स लगी हैं, जो जुलूस में शामिल लोगों को अट्रैक्ट कर रही थीं।

मची अफरा-तफरी
साकची गोलचक्कर पर आई हॉस्पिटल के पास रोड पर काफी भाड़ थी। इस दौरान आई हॉस्पिटल की दूसरी ओर रोड के किनारे स्थित एक सूखे पेड़ की मोटी टहनी अचानक टूट कर गिर पड़ी। संयोग से किसी को गंभीर चोट नहीं आयी। एक बच्ची को हल्की खरोंच जरूर लगी। बाद में वहां लगे रेड क्रॉस सोसायटी के कैम्प में उसका फस्र्ट एड किया गया। इस बीच एक सांड भीड़ में घुस गया। उसके इधर-उधर दौडऩे के कारण लोग भागने लगे और कई गिर भी गए। किसी तरह सांड को भीड़ से बाहर निकाला गया।

बांटे गए चना, गुड़ व शर्बत
झंडा जुलूस के मौके पर भुइयांडीह में तैलिक युवा वैश्य मंच द्वारा राकेश साहू के नेतृत्व में शर्बत का वितरण किया गया। इसके अलावा स्वर्णकार विकास मंच द्वारा साकची गोलचक्कर सहित अन्य जगहों के अलावा साकची बसंत टाकीज के पास गणिनाथ सेवा संस्थान, साकची गोलचक्कर पर अखिल भारतीय नाई संघ, ट्रेड यूनियन, साकची थाना पुलिस-पŽिलक को-ऑर्डिनेशन कमिटी सहित अन्य ऑर्गेनाइजेशंस द्वारा कैम्प लगाकर चना, गुड़ व शर्बत डिस्ट्रीŽयूट किये गये। इसके अलावा जन स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा सोनारी राम मंदिर रोड में कैम्प लगाया गया था। इस दौरान जुस्को यूनियन के श्रीकौंत देव, मनोज कुमार शेखावत, आरके ठाकुर, फिरोज अली खान सहित अन्य प्रेजेंट थे। जीण माता परिवार की ओर से साकची रिफ्यूजी मार्केट के पास चना, गुड़ व भोग बांटा गया। इस दौरान बजौंग लाल अग्र्रवाल, शंभू खन्ना, प्रमोद खन्ना, विजय खेमका सहित अन्य प्रेजेंट थे। झारखंड क्षत्रिय संघ द्वारा भी कैम्प लगाकर जुलूस में शामिल लोगों के बीच चना-गुड़ बांटा गया।

Report by :jamshedpur@inext.co.in