- 11 आईएएस का तबादला, कई प्रमुख सचिव शामिल

- नवनीत सहगल का बढ़ा कद, युवा कल्याण और खेलकूद भी

LUCKNOW:राज्य सरकार ने आईएएस रमारमण पर फिर मेहरबानी दिखाते हुए उन्हें नोएडा की कमान सौंप दी है। करीब डेढ़ महीने से प्रतीक्षारत चल रहे रमारमण को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा अध्यक्ष नोएडा अथॉरिटी बनाया गया है। रमारमण से विगत 25 अगस्त को नोएडा के तीनों महत्वपूर्ण पदों का चार्ज वापस लेकर संजय अग्रवाल को सौंपा गया था। उन्हें तीन महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किए जाने को लेकर हाईकोर्ट की फटकार के बाद यह कदम उठाया गया था। शनिवार को अचानक राज्य सरकार ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास जैसा अहम विभाग देने के साथ नोएडा की कमान भी सौंप दी। वहीं संजय अग्रवाल ऊर्जा, एनआरआई, अध्यक्ष पावर कारपोरेशन, अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर बने रहेंगे।

नवनीत सहगल को खेलकूद एवं युवा कल्याण भी

हालिया तबादलों में प्रमुख सचिव सूचना, धमार्थ कार्य, डीजी पर्यटन, सीईओ यूपीडा एवं उपसा एवं अपर स्थानिक आयुक्त उप्र नवनीत सहगल को खेलकूद और युवा कल्याण विभाग भी देते हुए उनके कद में इजाफा किया गया है। इसके अलावा मनोज सिंह से प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग कल्याण विभाग तथा आयुक्त विकलांगजन का पदभार वापस ले लिया गया है। वे प्रमुख सचिव समाज कल्याण के पद पर बने रहेंगे। प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण सेवाएं महेश कुमार गुप्ता को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग कल्याण विभाग तथा आयुक्त विकलांगजन बनाया गया है। उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार से उच्च शिक्षा वापस ले लिया गया है। इसी तरह रेनुका कुमार से लघु सिंचाई विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। वे प्रमुख सचिव महिला कल्याण के पद पर बनी रहेंगी। प्रमुख सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण अनीता भटनागर जैन को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है, साथ ही प्रमुख सचिव लघु सिंचाई का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास एवं मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन के प्रमुख स्टाफ अफसर डॉ। एचबी याशोद को मुख्य सचिव का स्टॉफ अफसर बनाया गया है। समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव ईश्वरी प्रसाद पांडेय को रजिस्ट्रार चिट्स एंड फंड तथा वाणिज्यकर-मनोरंजन कर विभाग के विशेष सचिव अटल कुमार राय को उप्र लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है।