मैगी को पीछे छोड़

योग गुरु रामदेव ने एक पत्रकार सम्मेल के दौरान संवाददाताओं हालिया लॉन्च हुए अपने आटा नूडल्स को लेकर काफी खुशी व्यक्त की है। उनका कहना है कि पतंजलि का आटा नूडल्स काफी सुरक्षित और खाने के योग्य है। इसके अलावा यह स्वाद में भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में साफ है कि पतंजलि का आटा नूडल्स आज ही मैगी को कड़ी टक्कर दे रहा है। ऐसे में साफ है कि अगले कुछ साल में मैगी को पीछे छोड़ते हुए देश का सबसे बड़ा नूडल्स ब्रांड बनेगा। इतना ही नही उनका यह भी मानना है कि  एफएमसीजी कंपनी स्वदेशी देश में अपनी पकड़ बना चुकी सभी मल्टीनेशनल कंपनियों से आगे निकलेगी। साल 2016 में पतंजलि मौजूदा एफएमसीजी सेक्टर में अहम बाजार हिस्सेदारी में शामिल होगी।

कंपनी को प्रॉफिट

इसके पीछे मुख्य कारण है कि वह कम कीमत में बेहतर क्वालिटी व क्वांटिटी लोगों को दे रहे है। रामदेव का कहना है कि सबसे खास बात तो यह है कि पतंजलि को फायदा भी हो रहा है। अगले पांच से सात साल में कंपनी को प्रॉफिट 5,000 करोड़ रुपये  से 10,000 करोड़ रुपये का हो सकता है। इसके साथ ही रामदेव ने अपनी भविष्य की योजनाओं को भी बताया। उनका कहना है कि वह प्रोडक्ड उत्पादन के साथ ही शिक्षा की दिशा में भी प्रयासरत हैं। वह आचार्यकुलम के रूप में स्कूल खोलेंगे। सेल्फ-सस्टेनेबल मॉडल पर निर्भर होगें।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk