- कॉमर्शियल के लिए तीन तरह के हैं प्लॉट

BAREILLY:

बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय योजना की तरह ही कॉमर्शियल योजना पर भी ग्रहण लग गया है। आवेदन मांगे दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक एक भी आवेदन नहीं आए है। जबकि, लास्ट डेट 15 मई है। अभी तक एक भी आवेदन नहीं आने से बीडीए के अधिकारी टेंशन में आ गए हैं। क्योंकि, जमीन की सेल के लिए विज्ञापन पर अच्छा-खासा पैसे खर्च कर चुका है।

15 मई है लास्ट डेट

रामगंगा नगर में बीडीए के तीन तरह के प्लॉट हैं। जो कि बीडीए 27,000 प्रति स्क्वॉयर मीटर के हिसाब से सेल कर रहा है। कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए प्लॉट की बिक्री के लिए बीडीए ने बाकायदा विज्ञापन भी दिए थे। फिर भी आवेदक नहीं आ रहे हैं। जबकि, अगले 7 दिन में आवेदन की आखिरी तारीख खत्म हो जाएगी।

डिस्प्ले बोर्ड से दे रहा जानकारी

वहीं दूसरी चौकी चौराहा पर लगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड के जरिए बीडीए लगातार योजना के बारे में राहगीरों को बता रहा है। बता दें कि रामगंगा नगर योजना डिपार्टमेंट का आवासीय योजना है। लेकिन, वहां पर कोई जाना नहीं चाह रहा है। जिस वजह से बीडीए ने वहां पर कॉमर्शियल का प्लान बनाया। ताकि, कॉमर्शियल एक्टिविटी होने से वहां रहने वालों की भी संख्या बढ़ेगी। लेकिन मामला सिफर ही है।

क्या है रेट

- 27,000 प्रति स्क्वॉयर मीटर।

तीन तरह की है जमीन

- 2800 वर्ग मीटर।

- 1445 वर्ग मीटर।

- 800 वर्ग मीटर।

कॉमर्शियल के अभी तक एक भी आवेदन नहीं आए है। 15 मई आवेदन करने की लास्ट डेट है।

सुरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष, बीडीए