- सदर बाजार में डाकू सुल्ताना का मंचन देख भाव विभोर हुए दर्शक

- सुभाष नगर में धूमधाम से निकाला श्रीराम राजगद्दी जुलूस

<

- सदर बाजार में डाकू सुल्ताना का मंचन देख भाव विभोर हुए दर्शक

- सुभाष नगर में धूमधाम से निकाला श्रीराम राजगद्दी जुलूस

BAREILLY:

BAREILLY:

रामलीला में सैटरडे को श्री रामलीला समिति सदर बाजार ने सुल्ताना डाकू प्ले का मंचन किया। जिसमें रामलीला नाटक समिति के कलाकारों की परफार्मेस से समां बांध दिया। दर्शक कलाकारों की तारीफ में तालियां बजाते रहे। सुल्तान को डाकू सुल्ताना बनाने में उसकी मां का बड़ा हाथ था। बचपन की छोटी-छोटी चोरियां करने में मां बराबर की हकदार थी, लेकिन एक दिन डाकू सुल्ताना पकड़ा गया। उसकी आखिरी इच्छा पूछी गई तो उसने मां से मिलने की ख्वाहिश जताई। मंच पर पहुंची मां को बुरा भला कहते हुए उसकी जीभ डाकू सुल्ताना ने काट दी। उसने बताया कि यदि मां की जीभ संयम में रहती तो वह डाकू न बनता।

भरत से मिलकर छलके आंसू

दूसरी ओर सुभाषनगर श्रीरामलीला समिति की ओर से रामायण के स्वरूपों की राजगद्दी निकालकर भरत मिलाप प्रंसग का मंचन हुआ। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु जयश्रीराम के जयकारे लगाते हुए विभिन्न भजनों पर झूमते हुए राजगद्दी जुलूस को जमकर एंज्वॉय किया। वहीं, शाम को रामलीला मंच पर लंका में विभीषण का राजतिलक कर राम, लक्ष्मण, सीता संग हनुमान अयोध्या वापस लौटे। इस मौके पर भरत से मिलकर राम के आंसू छलक पड़े। तो यह दृश्य देखकर दर्शकों की आंखे भी नम हो गई। वहीं, मढ़ीनाथ रामलीला समिति की ओर से भी देर शाम राजगद्दी जुलूस निकाला गया। जिसमें वानर सेना, राम सीता लक्ष्मण और शिव परिवार की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही।