बाल मंदिर अखाड़ा पहुंचा सबसे पहले
हर साल की तरह साकची स्थित बाल मंदिर अखाड़ा कमिटी का जुलूस सबसे पहले लगभग 4 बजे साकची गोलचक्कर पर पहुंचा। बाद में बसंत टाकीज की ओर से घुम कर उसके गोलचक्कर तक पहुंचने में तीन घंटे लग गए। इसके बाद धीरे-धीरे सभी अखाड़ा कमिटियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। वैसे डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने यह प्रयास किया था कि 2 बजे से ही जुलूस साकची गोलचक्कर पर पहुंचने शुरू हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

मणिपुर की युवतियों ने दिखाया जौहर
काशीडीह स्थित ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के अखाड़े में मणीपुर व वेस्ट बंगाल के करतबबाजों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सोनारी स्थित ललन अखाड़ा में लड़कियों को करतब दिखाते देख लोग वाह-वाह कर उठे। ललन अखाड़ा में हर साल मणीपुर की लड़कियां तलवारबाजी व लाठी सहित अन्य खतरनाक खेलों का प्रदर्शन करती हैं। इस साल भी इनके जौहर लोगों को देखने को मिले।

चलती vehicle से tubelight फोड़ रहे थे युवक
एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा ट्यूबलाइट फोडऩे पर पाबंदी थी। इसके बावजूद कई प्लेसेज पर ट्यूबलाइट फोड़े गए। मानगो डिमना रोड में एक प्लेजर पर सवार तीन युवकों ने बीच रोड पर ट्यूबलाइट फोड़ लोगों को परेशानी में डाल दिया। युवक चलती गाड़ी से ही बीच रोड पर ट्यूबलाइट फोड़ते हुए चल रहे थे, जिससे लोगों को काफी प्रॉब्लम हो रही थी।

स्टेशन रोड पर हुई problem
बागबेड़ा थाना एरिया स्थित किताडीह में चैता का प्रोग्र्राम ऑर्गनाइज न करने देने से अखाड़ा कमिटियां नाराज चल रही हैैं। विसर्जन जुलूस के दौरान इवनिंग में स्टेशन रोड पर अखाड़ा कमिटी के लोग बैठ गए। इस कारण कुछ देर के लिए वहां प्रॉब्लम हुई, लेकिन बाद में किसी तरह मामले को सॉल्व किया गया।

किया श्रद्धालुओं का welcome
सिटी में झंडा विसर्जन जुलूस गुजरने वाले हर रास्ते पर विभिन्न ऑर्गनाइजेशन द्वारा कैंप लगाकर चना, गुड़, शरबत डिस्ट्रिब्यूट किया जा रहा था। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा तरबूज का वितरण किया गया। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी व तन्तुश्री द्वारा मेडिकल कैम्प भी लगाया गया। इसके अलावा गायत्री शक्ति पीठ, स्वर्णकार विकास मंच, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई समिति के अलावा सोनारी डिस्पेंसरी रोड में जन स्वास्थ्य संस्था द्वारा भी कैम्प लगाकर चना-गुड़ डिस्ट्रिब्यूट करने के साथ ही हेल्थ सर्विस दी गई। इस मौके पर श्रीकांत देव, एसएल दास, बीके दूबे, एके पांडेय सहित अन्य प्रेजेंट थे। इसके अलावा श्री जीण माता परिवार द्वारा साकची गोलचक्कर पर खिचड़ी, लड्डू, चना, गुड़ व बादाम का वितरण किया गया। इस दौरान शंभू खन्ना, महाबीर मूनका, सुनील देबुका, विनोद खन्ना प्रेजेंट थे।  

सबसे पहले स्टेज पर पहुंचे ADM law and order
साकची गोलचक्कर पर सभी एरिया की अखाड़ा कमिटियां जुटती हैं। इस कारण वहां पुलिस की व्यवस्था की गई थी। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत शंकर सबसे पहल मंच पर आकर बैठ गए। वे पूरी स्थिति पर अकेले ही नजर रखे हुए थे। इसके बाद सेंट्रल पीस कमिटी के रामबाबु सिंह वहां पहुंचे। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य ऑफिसर्स के वहां आने का सिलसिला शुरू हुआ।

विभिन्न जगहों पर की गई थी barricading
रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान ट्रैफिक प्रॉब्लम न हो, इसके लिए विभिन्न जगहों पर रोड पर बैरीकेडिंग की गई थी। बैरीकेडिंग के कारण लोगों को रूट बदलकर आना पड़ रहा था। एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा साकची गोलचक्कर, साकची डिस्पेंसरी, आई हॉस्पिटल के पीछे का रोड, सरकार बिल्डिंग के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास, बंगाल क्लब के पास, जुबिली पार्क रोड, संजय रोड, साकची चेनाब रोड, आमबगान मैदान, शीतला मंदिर के सामने रोड पर, डायमंड शॉप के पास, जेएनएसी के पास, सुपरवाइजर फ्लैट के पास, ग्रेजुएट कॉलेज रोड, जमशेदपुर टॉकीज रोड, एडीएल स्कूल के पास, गरमनाला पुलिस लाइन व मानगो में गांधी मैदान के पास बैरीकेडिंग की गई थी। इसके अलावा मानगो सहित कई जगहों पर ड्रॉप गेट भी लगाए गए थे।

देर तक होता रहा विसर्जन
इस साल झंडा विसर्जन जुलूस देर से निकला, इस कारण सभी के साकची गोलचक्कर पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो गई। देर होने के कारण एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस काफी परेशान हो गए थे। उनका प्रयास था कि जल्द से जल्द विसर्जन संपन्न हो जाए। इसके लिए मिटिंग में भी प्रयास किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि देर तक विभिन्न नदी घाटों में विसर्जन का कार्यक्रम चलता रहा।

2 बजे पहुंचा बर्मामाइंस का जुलूस
स्वर्णरेखा नदी घाट पर सबसे पहले दोपहर 2 बजे बर्मामाइंस स्थित लांग-टॉम बस्ती का झंडा जुलूस पहुंचा। झंडा जुलूस शांति पूर्वक संपन्न हो इसके लिए रैफ व जैप के साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। साकची गोलचक्कर स्थित वॉच टावर से डीसी हिमानी पांडेय के अलावा एसएसपी अखिलेश झा, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सहित अन्य प्रेजेंट थे। साकची इंस्पेक्टर इंदू भूषण ओझा भी लगातार वहां जमे रहे।

मानगो में जुलूस को रोकने के कारण बिगड़ा मामला
मानगो में थोड़ी देर के लिए रोड के बीच बनाए गए गेट को बंद कर दिया गया। इस कारण जुलूस आगे नहीं बढ़ पायी। इसके बाद अखाड़ा कमिटी के लोग भडक़ गए और गेट को खोलकर आगे बढऩे लगे। इसके बाद काफी संख्या में पुलिस बल वहीं पहुंच गई व जुलूस में शामिल लोगों को आगे बढऩे से रोका। जानकारी के मुताबिक मस्जिद में नमाज का वक्त हो गया था, इस कारण रोड पर लगे गेट को बंद कर जुलूस को आगे बढऩे से रोक दिया गया था।

सोनारी में तलवारबाजी, दो injured
सोनारी में भी अखाड़ा कमिटी के लोगों को बीच आपस में मारपीट हो गई। इस दौरान आपस में तलवार बाजी भी हो गई। इस मारपीट में दो लोग इंजर्ड हो गए। घायलों को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया तब जुलूस आगे बढ़ा।

Report by: