JAMSHEDPUR: शहर में रामनवमी को लेकर ढोल नगाड़े की आवाज गूंज रही है। शहर के प्रत्येक हिस्से में महावीरी झंडे लगे हुए हैं। सुबह से शाम तक हनुमान व श्री राम के भक्तिमय संगीत से शहर भक्तिमय हो गया है। चारों ओर उड़े उड़े बजरंग बली के गीत लोग गुनगुना रहे हैं। अखाड़ा समितियों द्वारा रोजाना लाठी, भाले, तलवार समेत पारंपरिक हथियारों से करतबबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रत्येक अखाड़ा समिति भजन संध्या में देर शाम तक व्यस्त दिखे।

छऊ नृत्य व आतिशबाजी आकर्षण

बिष्टुपुर स्थित श्री श्री हनुमान अखाड़ा ( द्विवेदी अखाड़ा) की स्थापना क्9म्भ् में हुई थी। इसके लाइसेंसी ललन द्विवेदी हैं। ललन द्विवेदी ने बताया कि उनके अखाड़ा का मुख्य आकर्षण के केन्द्र विद्युत सज्जा, छऊ नृत्य व आतिशबाजी है।

विद्युत सज्जा का आकर्षण है बागबेड़ा में

बागबेड़ा स्थित श्री श्री सार्वजनिक महावीर अखाड़ा समिति की स्थापना क्9म्8 में हुई थी। इसके लाइसेंसी विनोद सिंह व अध्यक्ष अनिल सिंह है। इस समिति में बच्चों द्वारा आग का गोला का करतब व विद्युत सज्जा मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। जबकि घाटशिला से छऊ नृत्य के कलाकारों को अमंत्रित किया गया है।

जय जय श्री बजरंग अखाड़ा जुगसलाई

जुगसलाई स्थित जय जय श्री बजरंग अखाड़ा समिति की स्थापना क्97म् में हुई थी। इनके लाइसेंसी जवाहर रजक है, जबकि अध्यक्ष राजकुमार बरवालिया है। इस समिति द्वारा बहुत ही खुबसूरत तरीके से झांकी निकाली जाती है। समिति द्वारा सरायकेला से छऊ नृत्य के कलाकारों को विशेषकर बुलाया जाता है।

संकट मोचन हनुमान अखाड़ा

जुगसलाई गौरीशंकर रोड स्थित संकट मोचन हनुमान अखाड़ा समिति में हिन्दु-मुस्लिम मिलकर अखाड़ा समिति से झंडा जुलूस निकालते हैं। इस समिति में भाईचारा ही मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहता है। समिति द्वारा खड़गपुर से झांकी मंगवाई जा रही है। अखाड़ा के लाइसेंसी अनमोल शर्मा है। राजू प्रसाद, शेखर शर्मा, निकेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, कन्हैया सहित अन्य समिति में भरपूर सहयोग करते हैं।

श्री श्री हनुमान मंदिर बर्मामाइंस

बर्मामाइंस चूना भट्टा स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर की स्थापना करीब भ् वर्ष पहले हुए थी। अभी मंदिर निर्माणाधीन है। समिति के अध्यक्ष दयाल कंसारी हैं।

मिथिला नवयुवक संघ बर्मामाइंस

बर्मामाइंस लांग टांग बस्ती स्थित मिथिला नवयुवक संघ (श्री श्री क्08 बजरंग अखाड़ा) की स्थापना क्97फ् में हुई थी। अखाड़ा के लाइसेंसी विनोद मिश्रा व अध्यक्ष अजय मिश्रा है। मिथिला सांस्कृतिक का कार्यक्रम विसर्जन के दौरान ट्रेलर में किया जाता है। गुरुवार के अखाड़ा समिति की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। मिठु चौधरी, मनोज झा, दीपक, आनन्द, आकाश व सुबोध इस मौके पर उपस्थित थे।

क्क् क्विंटल लड्डू का वितरण होगा आज

गोलमुरी स्थित श्री श्री सार्वजनिक महावीर मंदिर की स्थापना क्97म् में हुई थी। इनके लाइसेंसी दिनेश प्रसाद व अध्यक्ष रजनीकांत सिंह है। गुरुवार को बच्चों का नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहीं समिति की ओर से विद्युत सज्जा काफी अच्छी की गयी है। पांच हजार लोगों के लिए भोग की भी व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर जेकेएम राजू, उज्जवल कुमार, प्रवीर चटर्जी, कपील कुमार, उमाशंकर सिंह, हरि अंथोनी महिपाल प्रसाद सहित अन्य का योगदान कार्यक्रम में है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, मिथलेश सिंह यादव, सम्मानित अतिथि महिन्द्र गुप्ता, मंटू चावला को माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

श्री श्री गोलमुरी बजरंग अखाड़ा समिति

गोलमुरी गोलचक्कर स्थित श्री श्री गोलमुरी बजरंग अखाड़ा समिति की स्थापना क्9म्8 में हुई थी। समिति के लाइसेंसी आलोक प्रसाद है। समिति द्वारा विद्युत सज्जा की गई है।