रणबीर कपूर बिग स्क्रीन पर लेट अमरीश पुरी का करेक्टर प्ले करना चाहते हैं. इन दिनों वैसे भी बॉलिवुड लीजेंडस की लाइफ पर बॉयोपिक बनाने का ट्रेंड चल रहा है. रणबीर भी ऐसी ही किसी फिल्म में अमरीश पुरी का रोल करना चाहते हैं. भले ही अमरीश पूरी को उनके निगेटिव रोल्स  के लिए ज्यादा याद किया जाता हो पर 'घायल' और 'दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे' जैसी फिल्मों उनके करेक्टर रोल्स भी काफी एप्रिशिएट किए गए हें. अमरीश पुरी की 2005 में डेथ हो गयी थी.

Ranbir Kapoor

वैसे रणबीर के पास ऑलरेडी एक बॉयोपिक है वे फेमस प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार की लाइफ पर बेस्ड प्रोड्यूसर डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म में किशोर का रोल करने वाले हैं. रणबीर और अनुराग की जोड़ी इससे पहले फिल्म 'बर्फी' में साथ काम कर चुकी है और उनकी ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग चल रही है. हाल ही में रणबीर ने कहा था कि वह अपने ग्रैंड राजकपूर पर एक शॉर्ट फिल्म बनाना चाहते हैं. उन्होंने तीनों खान सुपर स्टार आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर भी फिल्म बनाने की बात की थी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk