RANCHI: आरक्षण हटाने के लिए सोशल साइट्स पर सामान्य जाति की ओर से 10 अप्रैल को भारत बंद बुलाए जाने पर विशेष शाखा झारखंड ने रांची, जमशेदपुर और धनबाद के एसएसपी, एसपी और रेलवे अधिकारियों को अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 2 अप्रैल को बंद में समर्थकों ने जिस तरह सड़क जाम, जबरन दुकान बंद और सड़क पर वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था। इसके अलावा विधि-व्यवस्था भी प्रभावित हुई थी। उसी तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर भारत बंद को लेकर प्रचार-प्रसार जारी है। इसलिए बंद के दौरान अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में चौकस रहने का निर्देश दिया है।

जेटीईसी की परीक्षाएं टलीं

10 अप्रैल को भारत बंद और 16 अप्रैल को नगर निकाय चुनाव को देखते हुए झारखंड टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल ने थर्ड और फ‌र्स्ट सेमेस्टर डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब फ‌र्स्ट सेमेस्टर डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षा 21 अप्रैल को और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स की परीक्षा 23 अप्रैल को होगी।

परीक्षा पूर्व तारीख नई तारीख

थर्ड सेमेस्टर डिप्लोमा इंजीनियरिंग 10 अप्रैल 23 अप्रैल

फ‌र्स्ट सेमेस्टर डिप्लोमा इंजीनियरिंग 16अप्रैल 21अप्रैल

फ‌र्स्ट सेमेस्टर डिप्लोमा इंजीनियरिंग 21अप्रैल 23 अप्रैल