RANCHI: साउथ इस्टर्न रेलवे के रांची डिवीजन की ट्रेन रांची-हावड़ा इंटरसिटी का मेकओवर होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत डिवीजन को हरी झंडी दे दी है। जिससे कि इस ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स को आरामदायक सफर का अनुभव होगा। वहीं ट्रेन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी बदलाव होगा। इसके लिए रेलवे ने 1.15 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी है। डीआरएम वीके गुप्ता ने बताया कि इस बार रेल बजट में झारखंड को 2427.6202 करोड़ देने की घोषणा की गई है, जिसमें साउथ इस्टर्न रेलवे, इस्ट सेंट्रल रेलवे और इस्टर्न रेलवे भी शामिल हैं।

रांची स्टेशन पर लगेंगी 6 एस्केलेटर

डीआरएम ने बताया कि रांची स्टेशन को डेवलप करने का काम तेजी से चल रहा है। इसी के तहत 6 एस्केलेटर लगाने का प्रस्ताव रेलवे को भेजा गया है। वहीं स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर लाइटिंग की जाएगी। इसके अलावा डिवीजन के अंदर आने वाले 44 स्टेशनों पर दिव्यांग टॉयलेट भी बनाए जाएंगे ताकि डिजेबल पैसेंजर्स को परेशानी का सामना न करना पड़े।

क्या-क्या होंगे काम

-हटिया-बरकाकाना सेक्शन पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड

-रेलवे क्रासिंग की जगह लेंगे अंडर पास

-डिजेबल फ्रेंडली टॉयलेट बनाए जाएंगे

-नए फुटओवर ब्रिज का होगा निर्माण