रांची से कोडरमा-हजारीबाग पहुंचना जल्‍द होगा आसान,रास्‍ते में मिलेंगी गहरी सुरंगे और नेचर के खूबसूरत नजारे
कोडरमा-हजारीबाग-रांची रेललाइन में होंगी तीन सुरंगे और दिखेंगे नेचर के शानदार नजारे

नई रेल लाइन ऐसी एक नहीं, बल्कि तीन सुरंगों के बीच से होकर गुजरेगी. दूसरी सुरंग इसी रूट पर खपिया गांव और तीसरी दुर्गी गांव के पास स्थित पहाड़ी को काटकर बनाई जा रही है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो दो सालों के अंदर रांची-बरकाकाना-हजारीबाग रूट पर रेलों का परिचालन शुरू हो जाएगा. हजारीबाग से कोडरमा के बीच रेल परिचालन पिछले साल ही शुरू हो चुका है और इसी परियोजना की अगली कड़ी में हजारीबाग से बरकाकाना और बरकाकाना से रांची के बीच की रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है. सुरंगों से निकलने के बाद ट्रेन दो पहाडिय़ों के बीच बननेवाले पुल से होकर गुजरेगी. रेलवे  के अनुसार, यह संभवत: देश में पहली ऐसी रेल लाइन होगी, जो इतनी सुरंगों और पहाडिय़ों के बीच बने पुलों से होकर गुजरेगी.

रांची से कोडरमा-हजारीबाग पहुंचना जल्‍द होगा आसान,रास्‍ते में मिलेंगी गहरी सुरंगे और नेचर के खूबसूरत नजारे
200 किलोमीटर लंबी है रेलवे लाइन

कोडरमा-रांची रेललाइन का शिलान्यास 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने किया था. 200 किलोमीटर लंबी इस रेललाइन को चालू करने के लिए डेडलाइन दो बार फेल कर चुकी है. 16 साल गुजर जाने के बाद भी रेल लाइन बिछाने का काम पूरा नहीं हो सका है. पठारी व जंगली इलाका होने की वजह से रेललाइन बिछाने में काफी दिक्कतें आई हैं. कोडरमा-रांची रेललाइन में तीन सुरंगों के अलावा, एक दर्जन पुल, 113 छोटी पुलिया के साथ ही 28 रोड ओवरब्रिज होंगे. पांच सालों में सुरंग लगभग बनकर तैयार है. ड्रेनेज और कंक्रीट का काम चल रहा है. इसके बाद ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा.  खपिया में बनाई जा रही सुरंग भी 600 मीटर लंबी होगी. तीसरी सुरंग दुंर्गी गांव से होकर गुजरेगी, जिसकी लंबाई 300 मीटर होगी. तीनों सुरंगों को कुल लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर होगी. प्रोजेक्ट लेट होने से इसक लागत 3 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

रांची से कोडरमा-हजारीबाग पहुंचना जल्‍द होगा आसान,रास्‍ते में मिलेंगी गहरी सुरंगे और नेचर के खूबसूरत नजारे
ये रेलवे ट्रैक चालू होने का फायदा

हजारीबाग से बरकाकाना होते हुए रेल लाइन बीआइटी मेसरा स्टेशन के बाद टाटीसिल्वे पहुंचेगी। शानदार तरीके से बनाया जा रहा है यह स्टेशन। इससे पहले हजारीबाग के बाद चरही, मांडू, कुज्जू, अरगड्डा और बरकाकाना स्टेशन होगा। इन स्टेशनों से कोयला ढुलाई से रेलवे को काफी राजस्व मिलेगा। वहीं, बरकाकाना के बाद शिवधर, हेहल, दरिदाग, सानिली, झंझीटोली, हुंनरू, बीआइटी मेसरा और टाटीसिल्वे स्टेशन तक ट्रेन चलने से किसानों को भी मार्केट तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए बीआइटी मेसरा स्टेशन एक बेहतर विकल्प साबित होगा। उन्हें बीआइटी आने के लिए अब रांची स्टेशन उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

वीडियो में देखें, कैसे हैं इस रेलवे ट्रैक के नजारे

Interesting News inextlive from Interesting News Desk