RANCHI: हिंदपीढ़ी समेत कई इलाकों में चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों की मौत के बाद रांची नगर निगम रेस हो गया है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मेयर आशा लकड़ा ने इमरजेंसी बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने सुपरवाइजरों को अलर्ट करते हुए कहा कि शहर में कहीं भी नाली जाम दिखी या सड़क के किनारे कचरा तो सीधे नौकरी जाएगी। इसलिए आज से अपने काम में जुट जाएं नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

आरएमएसडब्ल्यू की भी खैर नहीं

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि 53 वार्डो में कहीं भी वाटरलॉगिंग की समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर कहीं पर समस्या आ रही है तो उसकी रिपोर्ट तैयार कर निगम में जमा कराएं, ताकि रिपोर्ट के आधार पर ही समस्या का समाधान किया जा सके। वहीं असिस्टेंट हेल्थ आफिसर डॉ। किरण ने सुपरवाइजरों से कहा कि सभी वार्डो में सुबह से ही मानिटरिंग करें और जहां भी गंदगी दिखे उसकी तुरंत सफाई करें। जबकि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि वाडरें में सफाई का जिम्मा एस्सेल इंफ्रा की आरएमएसडब्ल्यू देख रही है। घरों से रेगुलर कचरा नहीं उठाए जाने के कारण भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने एजेंसी को अपने काम में सुधार लाने को कहा। साथ ही कहा कि अगर शहर की स्थिति नहीं सुधरती है तो एजेंसी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।