RANCHI: अगर आपको भी रांची नगर निगम ने पानी का भारी भरकम बिल भेज दिया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब नगर निगम की टीम आपके घर में कनेक्शन की जांच करने आएगी और मीटर के आधार पर आपको एवरेज बिल भरना होगा। शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ। शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में हुई वेबर्स कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वहीं बिना कनेक्शन के बिल भेजने के मामले की जांच करने का भी आदेश दिया गया। बैठक में वार्ड पार्षद नाजिमा रजा, हुस्ना आरा, अर्जुन यादव, नकुल तिर्की, रीमा देवी, सुनिता देवी, सोनी परवीन, विजय, लक्ष्मी सोनी, मोहम्मद एहसान और वाटर बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे।

लोगों ने दिया था आवेदन

राजधानी में पानी का कनेक्शन लेने वालों ने बिल माफ करने के लिए नगर निगम में आवेदन दिया था। वहीं कई ऐसे मामले भी आए थे, जिसमें बिना कनेक्शन के ही लोगों को 50-60 हजार रुपए का बिल भेज दिया गया था। बैठक में 129 आवेदनों में से 70 को बिल की कैटेगरी में रखा गया। इसके अलावा लंबे समय से पानी नहीं मिलने वालों की शिकायत पर भी विचार किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया है कि ऐसे लोगों को मीटर के आधार पर एवरेज बिल देना होगा। बताते चलें कि रांची नगर निगम ने घरों में वाटर कनेक्शन के साथ ही मीटर इंस्टाल कराने को लेकर सभी को पत्र भेज दिया है। इसके बाद भी अगर वाटर मीटर नहीं लगाया जाता है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।