RANCHI:रांची नगर निगम ने सिटी के सभी वाडरें को नरक बनाकर रख दिया है। चारो ओर गंदगी है और आम लोग इसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं। मौजूदा सरकार समस्याओं के निदान की दिशा में कोई पहल नहीं कर सकी है। सिर्फ जुमले बाजी कर झूठी लोकप्रियता हासिल करने में लगी है। ये बातें प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहीं। सोमवार को वह रातू रोड के वार्ड 34 में रांची महानगर कांग्रेस ओबीसी विभाग की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। अध्यक्ष सुमित साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील सिंह, मूंजी सिंह भी मौजूद थे।

क्राइसिस मैनेजमेंट टीम बनी

मौके पर पांच वार्डो के लिए पांच सदस्यीय क्राइसिस मैनेजमेंट टीम का गठन किया गया। आदित्य विक्रम ने कहा कि रातू रोड से शुरुआत करते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट टीम रांची विधानसभा के सभी वाडरें में गठित होगी और डोर टू डोर जाकर समस्याओं का निदान करेगी। मौके पर मुख्य रूप से कृष्णा सहाय, दादा बड़ाईक, आसिफ जियाउल, अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, चिंटू चौरसिया, कुमार प्रेम, श्रीकांत कुमार, रोशन कुमार, किशोर नायक, गौरव आनंद, रूपेश सोनू सिंह, बनीत सिंह, राजू साव आदि मौजूद थे।