क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: राजधानी में साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अब तो एजेंसी ने पूरी तरह से सफाई से हाथ वापस खींच लिया है. इस वजह से पूरा शहर नर्क में तब्दील हो गया है. ऐसे में रांची नगर निगम ने एजेंसी को पहले ही टर्मिनेशन नोटिस जारी कर दिया है. वहीं इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए नगर विकास को भी भेज दिया है. लेकिन इससे पहले हैंडओवर लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. ताकि शहर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके. अगले महीने फ‌र्स्ट वीक से ही एमटीएस और गाडि़यां हैंडओवर लेने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे कि शहर में सफाई व्यवस्था पटरी पर लौटने की उम्मीद है.

एक महीने से व्यवस्था ध्वस्त

टर्मिनेशन के प्रस्ताव को बोर्ड में मंजूरी मिलने के बाद से ही एजेंसी का रवैया सुस्त हो गया है. वहीं इस दौरान कई बार एजेंसी के स्टाफ्स ने भी हड़ताल कर दिया. धीरे-धीरे डोर टू डोर कलेक्शन में एजेंसी ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया. अब तो एजेंसी की गाडि़यां ही नहीं निकल रही है. वहीं स्टाफ्स ने भी काम करने से मना कर दिया. यह सब देखते हुए ही नगर निगम हैंडओवर लेने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. इसके बाद वार्डो में डोर टू डोर कलेक्शन नगर निगम कराएगा. फ‌र्स्ट फेज में मोरहाबादी और खेलगांव एमटीएस से काम शुरू कराया जाएगा.