RANCHI _ आंखों में आंसू, सीने में दर्द, चेहरे पर दहशत और खौफ में जिंदगी। लालपुर-कोकर रोड में बुधवार को सब्जी दुकानों को तहस-नहस किए जाने के दौरान दुकानदारों का भयभीत चेहरा कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा था। दो जून की रोजी-रोटी के लिए यहां दिहाड़ी दुकान लगाने वालों पर नगर निगम ने जिस तरीके से गाज गिराई, वह दुर्भाग्यपूर्ण था। सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिलाओं तक को भी नहीं छोड़ा। सब्जी तो उठा ही ले गए, उनकी हाथों से झाड़ू तक छीन लिया। ऐसे मे इनके सामने सिर्फ अपनी उजड़ी दुकान को निहारने व रोने के अलावा कुछ बचा ही नहीं था।

कांग्रेस ने दी चेतावनी

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने नगर आयुक्त को चेतावनी दी हा कि वह गरीबों का सामान वापस करे, नहीं तो नगर निगम आकर वे डेरा डाल देंगे। बुधवार को उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की तकलीफ सुनी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि सात दिनों के अंदर अगर सरकार सब्जी विक्रेताओं को जगह नहीं देती है, तो वे रोड पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पूर्व मेयर रमा खलखो, राजन वर्मा, निरंजन, शंकर, अनिता दास, पुतुल, पूनम, दीपक सिंह, पंचम सिंह, राहुल राय, अमरजीत सिंह, चिंटू चौरसिया, ऋषभ चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।