ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब : गर्मी को लेकर देखते हुए नगर निगम ने विभिन्न मोहल्ले और टोलों में जलापूर्ति के लिये कसरत शुरू कर दी है। शहरवासियों को पानी को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये निगम ने ऐसे 50 स्थलों को चिन्हि्त किया है जहां वर्तमान में पानी की ज्यादा समस्या है। निगम ने चिन्हि्त किये गये उन सभी स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है, यह सेवा 31 मार्च से प्रारंभ की जाएगी। निगम की ओर से एक टॉल फ्री नंबर 0651-2209089 भी जारी किया है जिसपर आम आदमी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

मोबाइल नंबर भी किए जारी

50 स्थलों में पानी की टैंकरों के माध्यम से सप्लाई की जानी है इसके लिये 4 स्थानों बकरी बाजार, हरमू ट्रांसफर स्टेशन, डोरंडा स्टोर कार्यालय और लटमा हिल को रिफलिंग प्वाइंट बनाया गया हैं जहां से टैंकर पानी भरकर प्रभावित मोहल्ले अथवा टोले में जलापूर्ति करेंगे। विभिन्न वार्डो में जलापूर्ति की मॉनिटरिंग के लिये सुपरवाइजर और टैंकर चालक का भी नाम मोबाइल नंबर सहित जारी किया गया है ताकि जरूरतमंद मोहल्ले अथवा टोले के लोग उनसे संपर्क कर पानी की आपूर्ति करने की मांग कर सकें।