RANCHI: राजधानी में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पेंटिंग और स्लोगन का सहारा लिया जा रहा है। इसके तहत रांची नगर निगम लोगों से शहर में गंदगी नहीं फैलाने की अपील करेगा। वहीं लोगों को वेस्ट डिस्पोजल के लिए भी जागरूक करने का काम करेगा। देशभर में स्वच्छता सर्वे चार जनवरी से शुरू होगा। ऐसे में स्वच्छता सर्वे को नगर निगम ने चैलेंज के रूप में एक्सेप्ट किया है ताकि सिटी को इस बार अच्छी रैंकिंग मिल सके।

मेयर करेंगी अपील

अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने बताया कि स्वच्छता सर्वे को लेकर मेयर और डिप्टी मेयर भी लोगों से शहर को साफ रखने की अपील करेंगे, जिसे जिंगल गाडि़यों में बजाया जाएगा। वहीं सिनेमा हॉल में वीडियो क्लिप फिल्म के दौरान ब्रेक में चलाया जाएगा। इसके अलावा वार्ड में कचरा कलेक्ट करने वाली गाडि़यों में जिंगल बजाकर सर्वे की जानकारी दी जा रही है। उन्हें एप्प डाउनलोड कर उसका यूज करने के बारे में भी जिंगल की मदद से बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, जिला प्रशासन के प्रचार वाहन में सिटी के कई इलाकों में सर्वे के बारे में बताएंगे।

क्या है नगर निगम की तैयारी

-सिनेमा हॉल में चलेगा वीडियो

-प्रचार वाहन करेगा जागरूक

-कपड़े के बैग बांटेगा नगर निगम

-डस्टबिन बांटने की तैयारी

-पार्को में कंपोस्टिंग की व्यवस्था

-कम्युनिटी और पब्लिक टॉयलेट मेंटेनेंस

-गारबेज के लिए प्वाइंट्स चिन्हित