एक साल में एक लाख पासपोर्ट  

असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर एसके सिन्हा ने बताया कि रांची पासपोर्ट ऑफिस में जब से पासपोर्ट सर्विस सेंटर शुरू हुआ है, उसके बाद से एक साल में करीब एक लाख पासपोर्ट इश्यू किया जा चुका है। अब रांची के लोगों को पासपोर्ट बनाने में बहुत कम समय लगता है। झारखंड के लोगों को पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसमें स्टेट के किसी भी डिस्ट्रिक्ट से लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हैैं और उन्हें 24 घंटे के अंदर रांची पासपोर्ट ऑफिस में फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।

सी कैटेगरी में है बेस्ट
पासपोर्ट ऑफिसर वाईएम शुक्ला ने बताया कि रांची को सी कैटेगरी में पूरे इंडिया में बेस्ट पासपोर्ट ऑफिस का अवार्ड दिया गया है। पूरे देश में तीन कैटेगरी के पासपोर्ट ऑफिस हैं, जिसमें ए, बी और सी कैटेगरी के पासपोर्ट ऑफिस शामिल हैैं। जो पासपोर्ट ऑफिस हर साल दो लाख से ऊपर पासपोर्ट बनाते हैं, वह ए कैटेगरी में आते हैैं। फिर जो दो लाख तक पासपोर्ट हर साल बनाते हैं, वह बी कैटेगरी में शामिल हैैं.  एक लाख तक पासपोर्ट बनानेवाले सी कैटेग्री में आते हैं। उन्होंने बताया कि यहां ऑनलाइन पेमेंट शुरू हो गया है। पुलिस वेरीफिकेशन सही समय से मिलने पर 21 दिन के अंदर पासपोर्ट इश्यू कर दिया जाता है।