क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:रांची यूनिवर्सिटी के 32वें कॉन्वोकेशन में 106 में 73 गोल्ड मेडल्स सिर्फ गर्ल स्टूडेंट्स को मिले. इसके साथ ही बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं. जैसे ही चीफ गेस्ट गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आप देश की ताकत व भविष्य हैं स्टूडेंट्स के चेहरे पर गोल्डेन स्माइल बिखर गई. आरयू के कॉन्वोकेशन में पहली बार पारंपरिक परिधान में स्टूडेंट्स के बीच गोल्ड मेडल व डिग्रियां बांटी गई. समारोह में सोवेनियर का विमोचन भी हुआ. इसे डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा, आइएमएस निदेशक डॉ. एससी गुप्ता, डॉ. आनंद ठाकुर, डॉ. राजकुमार व निरंजन कुमार ने तैयार किया. समारोह में मंच संचालन रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी व डॉ. नीलिमा पाठक ने किया.

पहला गोल्ड सोनम को

गवर्नर सह चांसलर द्रौपदी मुर्मू ने पहला गोल्ड ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर सोनम कुमारी को दिया. इसके बाद समारोह में पहुंचे सभी गोल्ड मेडलिस्ट को राज्यपाल ने मेडल व उपाधि दी. गोल्ड मेडलिस्ट के पीएचडी, एमफिल सहित सभी संकाय के स्टूडेंट्सं को वीसी, प्रोवीसी व एचओडी ने उपाधियां बांटीं. इस दौरान वर्ष 2017 एवं 2018 में पासआउट कुल 52285 स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी गई. उपाधि प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट्स में ग्रुप फोटो व सेल्फी खींचने का दौर चल पड़ा. कई स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स के साथ आए थे.

--------------

इन्हें मिलीं डिग्रियां

पीएचडी- 291

एमफिल-253

एमसीए-120

एमबीए-539

पीजी- 4949

यूजी- 43569

बायोटेक-46

एमए पीए-54

एमए आरडी-144

एमए आर्केलॉजी-22

एलएलबी-329

एमबीबीएस- 148

बीटेक- 1147

बीएड- 4329

प्रोफेशलन कोर्स-3411

जीजी जार्ज को तीन गोल्ड

समारोह में निर्मला कॉलेज की गर्ल स्टूडेंट जीजी जार्ज को तीन गोल्ड मेडल मिले. पहला गोल्ड पीजी भूगोल टॉपर, दूसरा प्रो. एलसीसीएन शाहदेव गोल्ड मेडल इन सोशल साइंस व तीसरा डॉ. अयोध्या प्रसाद गोल्ड मेडल इन ज्योग्राफी के लिए मिला. इसके अलावा सचिन भगत, सोनम कुमारी, आफरीन परवीन, नीतू सोनी, प्रियंका कुमारी, रोहित केशरी, रोशनी लकड़, अभिषेक कुमार, प्रीति लिंडा, अभिजीत मुंडा, साकेत आनंद, प्रीति महतो, अभय कुजूर को दो गोल्ड मिले.

लगातार आगे बढ़ते रहना

प्रोवीसी प्रो. कामिनी कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स के उत्साह को देखते हुए खुशी की अनुभूति होती है. सभी ने मेहनत के बल पर यहां तक का सफर तय किया. आगे संभावनाओं के द्वार खुले हैं. लगातार आगे बढ़ते रहने की जरूरत है. समारोह को सफल बनाने में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला.

इनका अहम योगदान

समारोह को सफल बनाने में परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार, डॉ. राजीव कुमार, प्रो. अशोक सिंह, डॉ. प्रीतम कुमार, डॉ. ब्रजेश, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रकाश कुमार झा, डॉ. एमसी मेहता, डा. सुशील अंकन, डॉ. आरपी गोप, डॉ. जीएस शाहदेव आदि का योगदान रहा. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व कुलपति प्रो. केके नाग, प्रो. एए खान, प्रो. एलएन भगत, वीसी प्रो. एसएन मुंडा, प्रो. एएन ओझा, प्रोक्टर डॉ. दिवाकर मिंज मौजूद थे.