अ5िायान: आरयू छात्र संघ चुनाव

स्लग: आजसू की मांग पूर्वनिर्धारित डेट पर हो चुनाव, एबीवीपी बोली 65 हजार स्टूडेंट्स को वंचित न किया जाए

-आदिवासी छात्र संघ की मांग, अगर गड़बड़ी है तो उसे दूर की जाए

RANCHI (09 Dec): रांची यूनिवर्सिटी और कॉलेजों का छात्र संघ चुनाव छात्र संगठनों के पचड़े में फंस गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी)का कहना है कि 65,000 स्टूडेंट्स को चुनाव में शामिल कराकर ही चुनाव कराया जाए। वहीं आजसू का कहना है कि पूर्व निर्धारित तिथि पर चुनाव कराया जाए। एबीवीपी के रांची जिला संयोजक संजय महतो ने बताया कि आरयू और उसके कॉलेजों में लगभग एक लाख तीस हजार स्टूडेंट्स हैं। अगर इनमें से 65 हजार को चुनाव की प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाए, तो यह ठीक नहीं होगा। इसलिए इन्हें चुनाव की प्रक्रिया का हिस्सा बनाकर ही चुनाव कराया जाए। वहीं, आदिवासी छात्र संघ के आरयू अध्यक्ष संजय महली ने बताया कि चुनाव पूर्व निर्धारित तिथि पर ही हो। अगर मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी है, तो उसमें सुधार किया जाए। वीसी के पास पूरी सूची है और अगर वो चाहें तो एक घंटे में इसमें सुधार हो सकता है। वहीं, आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने बताया कि चुनाव पूर्व निर्धारित तिथि पर हो। पार्ट वन और पार्ट टू की परीक्षा में हिस्सा ले चुके स्टूडेंट्स के चुनाव में हिस्सा लेने के लिए यूनिवर्सिटी वैकल्पिक व्यवस्था करे। कुछ छात्र संगठन चुनाव न होने देने और इसकी तिथि बढ़ाने में लगे हुए हैं। चुनाव में हिस्सा लेने से वंचित हो रहे छात्रों की भागीदारी की व्यवस्था कर विवि प्रशासन पूर्व निर्धारित 18 दिसंबर को ही चुनाव करवाए। नहीं तो आजसू यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी।

बॉक्स का मैटर

आशीष्ा बने अध्यक्ष

छात्र संघ चुनाव की गहमागहमी के बीच आदिवासी-मूलवासी छात्र मोर्चा ने रांची कॉलेज छात्र यूनियन के अध्यक्ष की घोषणा कर दी। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने आशीष कुमार को रांची कॉलेज छात्र यूनियन का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। कमलेश राम ने कहा कि सभी 19 कॉलेजों में मोर्चा अपने उम्मीदवार खड़ा करेगा।