RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन में मंगलवार को यूनिवर्सिटी लेवल पर अप्रत्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह क्0.फ्0 बजे से शाम ब्.फ्0 बजे तक मतदान होगा। वोटिंग सीनेट हॉल में होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें प्रेसिडेंट समेत कुल पांच पदों के लिए कॉलेज स्तरीय चुनाव में जीते हुए 90 प्रत्याशी वोट डालेंगे। कल के चुनाव के लिए मैदान में क्8 उम्मीदवार हैं। इनमें छह फीमेल कैंडिडेट्स भी शामिल हैं। काउंटिंग बुधवार को होगी। विजेता प्रत्याशियों की ओथ सेरेमनी भी आरयू के वालीबॉल ग्राउंड में ही होगी।

बैलेट पेपर के कलर से पहचानें पोस्ट

छात्र संघ चुनाव में वोटिंग के लिए अलग-अलग पांच मत पत्र बनाए गए हैं। प्रेसिडेंट के लिए ब्लू, वाइस प्रेसिडेंट के लिए येलो, सेक्रेट्री के लिए पिंक, ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए व्हाइट और डिप्टी सेक्रेट्री के लिए ग्रीन कलर के मतपत्र होंगे। एक वोटर को पांच पदों के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग वोट डालना होगा।

बैलेट पेपर पर लगाएं टिक मार्क

वोटर को सही वोटिंग के लिए टिक मार्क करना होगा। टिक मार्क के अलावा बैलेट पेपर पर कोई दूसरा निशान होने पर वोट की काउंटिंग नहीं होगी। यानी कि बैलेट पेपर पर दूसरा निशान पाए जाने पर वोट को कैंसिल कर दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि वोटर को पेन(कलम)मतदान स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान केंद्र के अंदर पेन और मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

विनर कार्ड से ही मिलेगी एंट्री

मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश के लिए वोटर और कैंडिडेट को कॉलेज में रिटर्निग ऑफिसर की ओर से दिए गए जीत प्रमाण पत्र की ओरिजनल कॉपी लानी होगी। बिना विनर कार्ड के वोटर को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

जानिए अपने उम्मीदवार को

नाम पद कॉलेज

दीपशिखा उरांव प्रेसिडेंट रांची वीमेंस कॉलेज

नीरज मिंज प्रेसिडेंट केओ कॉलेज, गुमला

पवन बड़ाईक प्रेसिडेंट केसीबी कॉलेज, बेड़ो

रमेश टाना भगत प्रेसिडेंट रांची कॉलेज

संतोष उरांव प्रेसिडेंट रांची कॉलेज

सुभाष उरांव प्रेसिडेंट रांची कॉलेज

मीनू मुंडा वाइस प्रेसिडेंट रांची कॉलेज

पूजा कुमारी वाइस प्रेसिडेंट रांची वीमेंस कॉलेज

धर्मवीर सिंह सेक्रेट्री जेएन कॉलेज धुर्वा

दिनेश कुमार मुर्मू सेक्रेट्री, आरयू पीजी डिपार्टमेंट

नीतेश सिंह सेक्रेट्री मारवाड़ी कॉलेज

संगीता कंडुलना सेक्रेट्री बिरसा कॉलेज खूंटी

मनोज बारला ज्वाइंट सेक्रेट्री बिरसा कॉलेज खूंटी

राजकिशोर महतो ज्वाइंट सेक्रेट्री आरएलएसवाई कॉलेज

अंजना टेटे डिप्टी सेक्रेट््री बिरसा कॉलेज खूंटी

मनोज कच्छप डिप्टी सेक्रेट्री केओ कॉलेज गुमला

पूनम कच्छप डिप्टी सेक्रेट्री केओ कॉलेज गुमला

विजय प्रकाश डिप्टी सेक्रेट्री डोरंडा कॉलेज