ऐसी है जानकारी
इस क्रम में रणदीप हुड्डा ने एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट्स किए हैं। इस उग्र जाट आंदोलन से सबसे ज्यादा हरियाणा का रोहतक शहर प्रभावित हुआ है। बता दें कि रणदीप मूल रूप से यहीं के रहने वाले हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि 'राम राम गाम आलों। इब पूरे देश नै सुन ली। बस बंद करो तोड़फोड़। इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी मांग रक्खो।'


इसके बाद भी किया एक और ट्विट
इसके बाद रणदीप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि 'बावले होन की जरूरत ना है। हनुमान आली ना करो। बातचीत से हल निकलेगा। मुद्दा राजनैतिक ना बनने दो। शांती रखो। अपने ही घर में आग ना लगाओ।' हालांकि अब इस मामले में ताजा खबर ये है कि सरकार ने जाटों की सभी मांगें मान ली हैं और आंदोलन खत्म करने की अपील की है। रणदीप ने इसकी भी जानकारी दी है।


ऐसा है ये पूरा मामला
गौरतलब है कि हरियाणा में नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में जाटों के आरक्षण की मांग को लेकर हाल ही में कई जगह कर्फ्यू की स्थिति भी बनी रही। पिछले तीन दिनों में इन प्रदर्शनों ने हरियाणा के कई शहरों में उग्र रूप भी धारण किया, जब जाटों ने जगह-जगह पब्लिक और प्राइवेट वाहनों में आग लगा दी। यही नहीं, कई दुकानें और शॉपिंग मॉल्स भी इस आग की चपेट में आ गए।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk