JAMSHEDPUR: श्री राणी सती फाउंडेशन कोलकाता की ओर से श्री राणी सती जी मंदिर झुंझुंनु राजस्थान से निकाली गई श्री दादी जी की दिव्य ज्योत 28 मार्च को शहर पहुंचेगी. शहर पहुंचने पर श्री राणी सती सेवा संघ जमशेदपुर द्वारा श्री दादी जी की दिव्य ज्योत का भव्य स्वागत किया जाएगा. संस्था के राजकुमार संघी ने बताया कि साकची रेडक्रॉस भवन के पास ज्योत का स्वागत किया जाएगा. वहां से दिव्य च्योत को गाजेबाजे, और छऊ नृत्य और दादी जी की आकर्षक झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो साकची धालभूम क्लब मैदान, अग्रसेन भवन तक जाएगी. शाम छह बजे से कोलकाता के भजन गायक भजन प्रस्तुत करेंगे. गुरुवार सुबह से ही धालभूम क्लब मैदान में मंगल पाठ होगा.

29 को चांडिल जाएगी दिव्य ज्योत

श्री राणी सती जी मंदिर झुंझुंनु राजस्थान से तीन मार्च से निकली दिव्य ज्योत 29 मार्च को चांडिल के लिए रवाना होगी. देश के विभिन्न शहरों का भ्रमण करते हुए 27 मार्च को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से घाटशिला पहुंचेगी. घाटशिला से दूसरे दिन गुरुवार की सुबह नौ बजे चाईबासा के लिए रवाना होगी. चाईबासा से दोपहर तीन बजे दिव्य ज्योत साकची रेडक्रास भवन पहुंचेगी. विभिन्न शहरों से गुजरते हुए सात अप्रैल को कोलकाता पहुंचकर दिव्य ज्योत के प्रथम चरण का समापन होगा.