-36 दर्जा प्राप्त मंत्रियों को अखिलेश यादव ने किया बर्खास्त

-अगली लिस्ट में कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का नम्बर

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW (20 May): चुनाव में करारी शिकस्त के बाद सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फ्म् दर्जा प्राप्त मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त किये गये पांच दर्जा प्राप्त मंत्रियों में बेतुका बयान देने वाले नोएडा के कैंडीडेट और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त नरेंद्र भाटी का नाम पहले नम्बर पर है। नरेंद्र भार्टी यूपी एग्रो के चेयरमैन थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्थान के अध्यक्ष साहब सिंह सैनी, यूपी स्टेट कामर्शियल टैक्स एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, राज्य श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित और साइंस एण्ड टेक्नालॉजी काउंसिल की चेयरमैन अनुराधा चौधरी का नाम शामिल है।

फ्क् दर्जा प्राप्त राज्य मंत्रियों में आशु मलिक जो युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष थे, इसके अलावा एकराम कुरैशी, अशोक उर्फ राजा चतुर्वेदी, कुलदीप उज्ज्वल, देवेंद्र कुमार गुप्ता, केसी पांडेय, वसीम अहमद खान, रामबाबू यादव और कमलेश पाठक का नाम शामिल है।

महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा, कुश्वाहा और महिलाओं के लिए गठित सलाहकार समिति श्रम की अध्यक्ष विद्यावती राजभर को भी बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त होने वाले अन्य राज्यमंत्रियों में राम सिंह राना, सचिन पति गुप्ता, राकेश यादव, अनीस अंसारी, रंजना वाजपेयी, मोहम्मद अब्बास, संदीप बंसल, इंदु प्रकाश मिश्र, सुरभि शुक्ला, इकबाल अली को भी पैदल कर दिया गया है।

राज्य योजना के सलाहकार सत्येंद्र उपाध्याय, ओमवीर तोमर और लघु उद्योग निगम कानपुर के उपाध्यक्ष कमरूद्दीन का नाम भी बर्खास्त मंत्रियों के नाम में शामिल है। बर्खास्त किये गये सलाहकारों में रीबु श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, बहादुर सिंह यादव, मनोज राय धुपचंडी, जगदीश यादव, अंजुला माहौर, कृष्णपाल सिंह चौहान का नाम शामिल है।

बाक्स

कुछ कैबिनेट मंत्रियों की भी होगी छुट्टी

सोर्सेज की मानें तो जल्द ही एक और लिस्ट जारी होगी जिसमें क्ख् से क्भ् कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री का नाम शामिल होगा। इन मंत्रियों को भी पार्टी की हार का जिम्मेदार माना जा रहा है।