- झारखंड के शहबाज नदीम और हरियाणा के अमित मिश्रा करेंगे बल्लेबाजों को परेशान

रांची : रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में आज से जेएससीए स्टेडियम में झारखंड और हरियाणा के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। वैसे तो दोनों ही टीमों में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं, लेकिन असली मुकाबला दो स्पिन गेंदबाजों की बीच होगी। ये दो खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा और शाहबाज नदीम। फिरकी गेंदबाज शाहबाज नदीम इस सत्र में अपना पहला रणजी मैच झारखंड की ओर से खेलेंगे। पहले दो मैचों में नदीम नहीं खेल पाए थे, क्योंकिवो न्यूजीलैंड के खिलाफ बोर्ड एकादश की टीम में शामिल थे। नदीम ने बोर्ड एकादश की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। नदीम पिछले सत्र के रणजी में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे। वहीं टीम इंडिया की ओर से कई मैच खेल चुके लेग स्पिनर अमित मिश्रा हरियाणा की ओर से अपने अनुभव से झारखंड के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। झारखंड का इस सत्र में अभी तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। केरल ने पहले ही मैच में झारखंड को नौ विकेट से हराया है। दूसरा मैच राजस्थान के खिलाफ ड्रॉ रहा था। ड्रॉ मैच से झारखंड को एक अंक मिला था, जबकि राजस्थान को तीन अंक हासिल हुए थे। यह मैच भी बहुत मुश्किल से झारखंड ड्रॉ करा पाया था। वहीं हरियाणा का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। सौराष्ट्र ने हरियाणा को एक पारी और 31 रनों से हराया था।