- पहले दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड ने बिना विकेट खोए 14 रन बनाए

रांची : झारखंड के गेंदबाज सन्नी गुप्ता की घूमती गेंदों के सामने हरियाणा के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 208 रनों पर सिमट गई। जेएससीए स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मुकाबले में हरियाणा के कप्तान अमित मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। झारखंड के स्पिनर सन्नी गुप्ता (67/4), शाहबाज नदीम (27/2) व तेज गेंदबाज जसकरण सिंह (52/3) ने शानदार गेंदबाजी कर अमित मिश्रा के निर्णय को गलत साबित करते हुए हरियाणा की पहली पारी 208 रनों पर समेट दी। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए। नाजिम सिद्दीकी11 व शशीम राठौड़ तीन रन बनाकर क्रीच पर डटे हुए थे।

पहला विकेट 29 पर गिरा

इससे पहले हरियाणा की पारी की शुरुआत शुभम रोहिल्ला व जी सिंह ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 29 रनों की भागीदारी निभाई। इस योग पर वरुण एरोन ने जी सिंह (17) को विकेट के पीछे इशान किशन के हाथों कैच करा कर हरियाणा को पहला झटका दिया। इसके बाद शुभम रोहिल्ला और चैतन्य बिश्नोई ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई। रोहिल्ला ने इस दौरान अपना अ‌र्द्धशतक पूरा किया। अ‌र्द्धशतक पूरा करते ही रोहिल्ला (52) स्पिनर नदीम की गेंद पर इशान के हाथों लपके गए। 87 रन पर दो विकेट गिरने के बाद चैतन्य बिश्नोई रजत पालिवाल के साथ स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई। इस जोड़ी को नदीम ने पालीवाल (28) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद हरियाणा के बल्लेबाज दबाव में आ गए। बिश्नोई एक छोर पर डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला। लगातार अंतराल पर विकेट गिरता रहा। बिश्नोई 61 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 203 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके व एक छक्के लगाया। लंच के बाद सन्नी गुप्ता और जसकरण ने हरियाणा टीम के बल्लेबाजों के जल्दी-जल्दी आउट कर संकट में डाल दिया। लेकिन एक छोर पर बिश्नोई झारखंड के गेंदबाजों का डटकर सामना कर अपना अ‌र्द्धशतक पूरा किया।