फ्लैग : एमएचआरडी ने जारी की एनआईआरएफ की रैंकिंग

- मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग में पीजीआई चौथे, केजीएमयू 10वें नंबर पर

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW:

देश के मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग में केजीएमयू टॉप टेन में शुमार हो गया है. मंडे को मिनिस्ट्री आफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एमएचआरडी) की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग लिस्ट में केजीएमयू को नेशनल लेवल पर 10 स्थान मिला है. जबकि टॉप टेन में ही यूपी के तीन संस्थानों ने कब्जा जमाया है.

पीजीआई चौथे नंबर पर

सोमवार को एमएचआरडी की ओर से जारी रैंकिंग में नई दिल्ली के एम्स ने पहली रैंक हासिल की है. दूसरे स्थान पर पीजीआई चंडीगढ़, सीएमएस वेल्लूर तीसरे स्थान पर हैं. टॉप टेन में यूपी के तीन मेडिकल संस्थान हैं. जिसमें पीजीआई को चौथा, बीएचयू वाराणसी को छठवां और केजीएमयू को 10वां स्थान हासिल हुआ है.

केजीएमयू की रैकिंग लुढ़की

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की रैंक मेडिकल कॉलेजों में पिछले वर्ष पांचवें स्थान (61.73 स्कोरर) पर थी. लेकिन इस वर्ष केजीएमयू 10वें स्थान (58.53 स्कोर) पर पहुंच गया है. जबकि संजय गांधी पीजीआई पिछले वर्ष टॉप 25 की सूची में भी नहीं था. उसने लंबी छलांग लगाते हुए चौथा मुकाम हासिल कर लिया है.

रैंकिंग - 2019

1. एम्स नई दिल्ली--87.52

2. पीजीआई चंडीगढ़--77.88

3. सीएमसी, वेल्लूर--70.32

4. एसजीपीजीआई, लखनऊ--64.16

5. अमृता विश्वविद्यापीठ, कोयंबटूर--62.84

6. बीएचयू, वाराणसी--61.66

7. केएमसी, मनिपाल--61.40

8. जेआई पीजीएमई--पुडुचेरी--61.38

9. आईएलबीएस, नई दिल्ली--59.80

10. केजीएमयू, लखनऊ--58.53

रैकिंग - 2018

रैंक--कॉलेज--स्कोर

1. एम्स नई दिल्ली--90.71

2. पीजीआई चंडीगढ़--78.73

3. सीएमसी वेल्लूर--73.61

4. केएमसी मणिपाल--62.03

5. केजीएमयू, लखनऊ--61.73

6. जेआई पीजीएमई, पुडुचेरी--59.27

7. बीएचयू, वाराणसी--58.52

8. आईएलबीएस, दिल्ली--57.12

9. एएमयू, अलीगढ़--56.34

10. एसआरएम मेडिकल कॉलेज, चेन्नई--55.32