RANCHI : अब स्वच्छता की बेसिस पर न सिर्फ स्कूलों की रैंकिंग की जाएगी, बल्कि उन्हें पुरस्कार देकर स6मानित भी किया जाएगा। स्वच्छता अभियान को प्रमोट करने के लिए अरबन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट स्कूलों के बीच स्वच्छता कॉ6पटीशन कराने का फैसला किया है। इसमें जो स्कूल जितना साफ-सुथरा होगा, उसे उसी हिसाब से मा1र्स दिए जाएंगे।

निगम ने बनाई है टीम

हालांकि, इसके लिए कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं। जो स्कूल इन मानकों पर खरा उतरेंगे, उन्हें ही स्वच्छता कॉ6पटीशन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा। इस बाबत नगर निगम की ओर से एक टीम बनाई गई है जो तमाम स्कूलों का इंस्पे1शन करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

निर्धारित किए गए हैं ये मानक

-सॉलिड वेस्ट के लिए व्यवस्था

-कैंपस में ट्वीन डस्टबीन

-गीले कचरे के डिस्पोजल के लिए पिट कंपोस्ट

-स्वच्छता और वेस्ट डिस्पोजल के लिए नोटिस बोर्ड

-स्कूल के एंट्रेंस और एग्जिट गेट की स्थिति

-रिसेप्शन, वेटिंग हॉल, कैंटीन, लैब, बैठने की व्यवस्था

-ड्रिंकिंग वाटर

-फं1शनल टॉयलेट

-टॉयलेट का मेंटेनेंस

-4वायज-ग‌र्ल्स के लिए अलग टॉयलेट

-साफ-सफाई के लिए तैनात कर्मियों की सं2या

-स्कूल में स्वच्छता समिति की जानकारी और गठन

-स्वच्छता समितियों द्वारा ए1िटवेशन की डिटेल्स