-एग्जाम के लिए सेंटर्स का कर लिया गया था चयन

-हाईकोर्ट ने एक अपील की सुनवाई करते हुए परीक्षा की स्थगित

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : लंबे समय से इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे पुलिस कर्मियों को एक बार फिर से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने रैंकर्स परीक्षा पर रोक लगा दी है.छह जुलाई को परीक्षा की तारीख तय थी। इस परीक्षा को अब कोर्ट के अगले आदेशों तक स्थगित किया गया है। पुलिस विभाग में तकरीबन फ्भ्0 पदों के लिए हर जिले में रैंकर्स परीक्षा होनी प्रस्तावित थी। इसके लिए प्रदेश भर के सिविल, पीएसी व रिजर्व फोर्स में तैनात कांस्टेबलों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

हो गई थी सारी तैयारी

परीक्षा के लिए पुलिस महकमे की तरफ से सारी तैयारी कर ली गई थी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का चयन भी कर लिया गया था। इस बीच कुछ दिनों पूर्व एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने परीक्षा के परिणाम रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस कर्मियों में यह आस थी कि कम से कम परीक्षा तो हो ही जाएगी। इस बीच शुक्रवार को हाईकोर्ट ने एक अपील की सुनवाई करते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दिया। वहीं पुलिस मुख्यालय अब कोर्ट में परीक्षा को लेकर दो सप्ताह के भीतर काउंटर दाखिल करने की तैयारी में जुट गया है। परीक्षा पर लगी रोक से तैयारी में जुटे पुलिस कर्मी खासे निराश हैं। अब उन्हें हाईकोर्ट के अगले निर्णय का इंतजार करना होगा।