- फालोअप

- आई नेक्स्ट की खबर का इंपैक्ट

- महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

ALLAHABAD: अब इंसाफ मिल जाएगा। पति के साथ साथ अपने एक करोड़ रुपए से ज्यादा गवांने वाली महिला के मामले में अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आई नेक्स्ट में न्यूज पब्लिश्ड होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब सीओ दारागंज के आदेश पर झूंसी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इस मामले में झूंसी के रहने वाले रत्‍‌नाकर और सुधाकर के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एसएसपी से लगाई थी गुहार

एक इंडियन फारेन सर्विसेज आफिसर की वाइफ ने झूंसी के रहने वाले मिस्टर उपाध्याय पर संगीन आरोप लगाया था। उसने तीन दिन पहले ही एसएसपी दीपक कुमार से मिलकर मदद की गुहार लगाई। बताया था कि उसके पति से किसी बात को लेकर मतभेद हो गया। इस दौरान उसकी मुलाकात झूंसी के रहने वाले मिस्टर उपाध्याय से हो गई। उन्होंने कहा कि वह पूजा पाठ कराकर पति से मेलजोल करा देंगे। अपने पति को माने के लिए वह सब कुछ करने को तैयार थी। इसके लिए उसने एक बार में ख्भ् लाख रुपए कैश दिए फिर बारी-बारी से करके उसने एक करोड़ से ज्यादा रुपए ले लिए। यही नहीं आसाम पूजा के बहाने ले गया और वहां होटल में रूम लेकर उसकी इज्जत भी लूट ली। महिला की आपबीती सुनने के बाद एसएसपी ने सीओ दारागंज अल्का भटनागर को जांच करने के लिए कहा था। अब इस मामले में झूंसी में रिपोर्ट दर्ज हो गया।