हॉलिवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बेहतरीन हृयूमन बींइंग भी है. एक इंटरव्यू् के दौरान सेक्सुअल वॉयलेंस के अगेंस्ट फाइट की इंर्पोटेंस का जिक्र करते हुए एंजेलिना जोली ने कहा कि सोसाइटी में रेप साइलेंट किलर की तरह है. उनका कहना है कि सेक्सुअल वॉयलेंस सोसाइटी के लिए काफी डेंजरेस है, ये केवल औरतो से जुड़ा मुद्दा भर नहीं है और इसको मेंटलिटी बदल कर ही कंट्रोल किया जा सकता है. लंदन में सेक्सुअल वॉयलेंस खत्म करने के लिए ऑग्रेनाइज की गयी ग्लोबल समिट में एंजेलिना वर्ल्ड की पांच दूसरी फेमस सेलिब्रिटीज के साथ पार्टिसिपेट कर रही हैं. उन्होंने ग्लैमर मैगजीन के लेटेस्ट इश्यू के लिये दिए इंटरव्यू में यह बात कही.

एंजेलिना ने कहा कि मैं जहां भी गयी, रेप एक प्रकार का साइलेंट किलर था. रेप जैसा क्राइम पूरी सोसाइटी को खत्म करता है. जोली के साथ काम कर चुके जैनब बंगुरा ने कहा उन्होंने इतने कमिटमेंट के साथ सोशल इश्यूज पर काम करते हुए किसी सेलिब्रिटी को नहीं देखा. उन्होंने बताया कि वे जोली के साथ यूनाइटेड नेशंस के लिए भी काम कर चुके हैं. वे हर इशू की सेंसटिविटी और सीरियसनेस को समझती हैं पर इससे भी इंर्पोटेंट बात ये है कि वे उसे भूलती नहीं और उस पर ऑनेस्टली सीरियस तरीके से काम करती हैं.

इस बीच खबर आयी है कि उनके एज ड्रग एडिक्ट लीक हुए वीडियों को पब्लिश करने के लिए उन्होंने डेली मेल न्यूज पेपर के अगेंस्ट लीगल एक्शन लेने का डिसीजन लिया है. जोली का मानना है कि उन्होंने इस बात से कभी डिनाय नहीं किया कि वो बरसों पहले ड्रग्स की आदी थीं पर ये पीछे छूट चुका है और अब उन पिक्चर्स और वीडियो को पब्लिश करना उनकी प्राइवेसी में घुसपैठ करना और इनडीसेंट है.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk