-भीड़ में खुराफाती थाना फूंकने की कर रहे थे तैयारी, कर सकते थे पथराव,

-एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक और एसडीएम सदर ने लोगों को समझाकर मामला किया शांत

BAREILLY: सीबीगंज थाना में कथित गैंगरेप के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर वेडनसडे सुबह ही थाने के बाहर नेशनल हाइवे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। यही नहीं कुछ खुराफाती तो थाने पर पथराव और आगजनी की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, एसडीएम सदर समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंची और पब्लिक को समझाकर मामले को शांत किया। पुलिस ने कुछ महिलाओं को जिप्सी में बैठाकर पुलिस लाइन भेजा और आरोपी को दिखाकर उन्हें शांत कराया। इसी दौरान सिटी विधायक अरुण कुमार, बीजेपी महानगर अध्यक्ष उमेश कठारिया भी पहुंचे और विरोध जताया लेकिन असली कहानी जानने के बाद वे भी वापस लौट गए। उनके जाने के बाद पब्लिक भी वहां से चलती बनी।

दो घंटे तक पब्लिक हुई परेशान

लोगों ने करीब सुबह 8 बजे जाम लगा दिया। जाम करीब दो घंटे तक लगा रहा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बरेली से जाने वाले वाहन को मिनी बाइपास पर बैरियर लगाकर रूट डायवर्ट कर दिया। कुछ दूर तक वाहनों की लाइनें लग गई लेकिन बाद में ट्रैफिक नॉर्मल हो गया। पुलिस के तुरंत एक्शन में आने के चलते जाम ज्यादा देर तक नहीं लग सका।