अपनी कमजोरी को छिपाते

रेप संबंधी अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में रहे मुलायम सिंह यादव एक बार फिर फंसते नजर आ रहे हैं. मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी को देखते हुये यहां रेप की घटनायें कम होती हैं. सपा प्रमुख मुलायम सिंह के इस बयान की कड़ी निन्दा करते हुये बीजेपी ने कहा कि वह अपने बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बचाव में ऐसे कुतर्क दे रहे हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पूरे देश के आंकड़ों पर नजर डालें तो यूपी में बलात्कार, दहेज हत्या और अन्य अपराध दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी अधिक हो रहे हैं.

21 करोड़ लोग फिर भी कम रेप

गौरतलब है कि लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक महिला के साथ कथित गैंगरेप और हत्या को लेकर मुलायम सिंह से सवाल किया गया था. इसके जवाब में मुलायम ने कहा कि,'उत्तर प्रदेश की आबादी काफी अधिक है. यहां 21 करोड़ की जनसंख्या है, फिर भी कम बलात्कार होते हैं. यदि इस देश में सबसे कम बलात्कार कहीं होते हैं तो वह उत्तर प्रदेश में'. बीजेपी प्रवक्ता पाठक का कहना है कि आबादी का ये पैमाना केवल अपराध तक क्यों बाकी मामलों में भी ये पैमाना होना चाहिये. बाकी क्षेत्रों में प्रदेश तरक्की करे, विकास करे और विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करे, इसे लेकर भी आबादी के हिसाब से पैमाना तय होना चाहिये. पाठक ने कहा कि दरअसल मुलायम अपने बेटे अखिलेश के बचाव में उतरे हैं और कुतर्क कर रहे हैं. इससे बेहतर है कि वह मुख्यमंत्री को सलाह देते कि जाति, व्यक्ित और मजहब से उठकर सरकार कार्य करती तो अपराध के आंकडें कम होते.

National News inextlive from India News Desk