क्लासमेट बाहर, पीडि़ता अंदर

डायरेक्टर ने पीडि़ता को अंदर रोक क्लासमेट को बाहर रहने को कहा। इसके बाद पीडि़ता को डायरेक्टर पवन कुमार ने कहा कि तुम्हें टाई पहनने नहीं आता है, इसे खोलो। इसके बाद उसके साथ शरारत करने लगा। वे रोती और तड़पती रही, मगर डायरेक्टर हवसी बन उसके साथ शरारत करता रहा। यह आपबीती पीडि़ता ने सुनाई। पीडि़ता ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद भी उसे आधा घंटा बाद घर जाने दिया गया। जब वह रास्ते में थी तो फिर स्कूल बुलाया गया। इस दौरान धमकी दी कि घर में किसी से नहीं कहना वर्ना स्कूल से निकाल कर जिंदगी बर्बाद कर देंगे। प्लेन पेपर पर उससे साइन भी कराया गया।

वाहन से उतरते ही हुई बेहोश

पीडि़ता मेहंदीगंज थाना के बिरुआचक पहुंचने पर वाहन से उतरते ही बेहोश होकर गिर पड़ी। लोग उठा कर घर ले गए। होश में आने पर वह आपबीती मां को सुनाई। उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। फेमिली मेंबर बाइपास थाना पहुंचे और एसएचओ रवि भूषण को पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। मामला दर्ज किया गया। सीनियर पुलिस ऑफिसरों को सूचना दी गई।

 

स्कूल में आग लगाने की कोशिश

खबर फैलते ही आक्रोश स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे और आग लगाने की कोशिश की। स्थिति की नजाकत को देखते हुए मौके पर बज्र वाहन, टीयर गैस पार्टी व एक्सट्रा पुलिस बल स्कूल में तैनात किया गया।

स्कूल में को-एजुकेशन की सुविधा

पटना सिटी सेंट्रल स्कूल में को-एजुकेशन की सुविधा है। स्कूल कैंपस में पहुंचे डीएसपी हरिमोहन शुक्ला, एसएचओ रवि भूषण व मेहंदीगंज थाना के एसएचओ संजय सुमन ने मोर्चा संभाला। स्कूल से सीसीटीवी की फुटेज जब्त की गई। स्कूल में कुछ छात्र हॉस्टल में रहते हैं। सभी काफी घबराए हुए थे। मौके पर एक्स डिप्टी मेयर रूपनारायण मेहता पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। अगमकुआं थाने में डायरेक्टर के होने की खबर पब्लिक को होते ही आक्रोश बढऩे लगा। इसके बाद डायरेक्टर को अगमकुआं थाने से हटा दिया गया। स्थिति नियंत्रण में है, मगर लोगों में गुस्सा बरकरार है।

स्कूल डायरेक्टर पवन कुमार को अरेस्ट कर लिया गया है। उसके पास से दो लाइसेंसी रिवॉल्वर, 25 गोली व मैगजीन जब्त किया गया है।  

-रविभूषण, एसएचओ, बाइपास थाना