माह के अंत तक कंसल्टेंट कंपनी करेगी मेरठ का दौरा

12 स्टेशन बनेंगे परतापुर से मोदीपुरम के बीच रैपिड रेल के

8 स्टेशन के बीच एलीवेटेड ट्रैक होगा

4 स्टेशन के बीच अंडरग्राउंड ट्रैक होगा।

12 स्टेशन की डिटेल्ड डिजाइन के लिए माह अंत तक आएगी कंसल्टेंट कंपनी

परतापुर से मोदीपुरम के बीच जल्द डिटेल्ड डिजाइन

एनसीआरटीसी के साथ स्टेशन्स के प्वाइंट चिह्नित करेगा एमडीए

Meerut। शहर क्षेत्र में परतापुर से मोदीपुरम तक आरआरटीएस (रैपिड रेल) कॉरीडोर को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद डिटेल्ड डिजाइन बनाने का काम जल्द शुरू होगा। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) और मेरठ विकास प्राधिकरण एक टीम बनाकर इस दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। वहीं शहर क्षेत्र के 12 स्टेशन की डिटेल्ड डिजाइन के लिए माह अंत तक कंसल्टेंट कंपनी मेरठ आ जाएगी।

स्टेशन चिह्नित करेगा एमडीए

एनसीआरटीसी ने एमडीए को शहरक्षेत्र के 12 स्टेशन के पॉइंट्स चिह्नित करने के लिए कहा है।

पॉइंट्स चिह्नित होने के बाद कंसल्टेंट कंपनी फिजिबिलिटी चेक करेगी

इसके बाद स्टेशन के डिजाइन तैयार किए जाएंगे।

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल गाजियाबाद से मेरठ तक नेशनल हाईवे 58 के सेंट्रल वर्ज पर एलीवेटेड ट्रैक से आ रही है।

शहर के अतिव्यस्त क्षेत्र के 4 स्टेशन के बीच ट्रैक अंडरग्राउंड होगा। जबकि 8 स्टेशन्स के बीच एलीवेटेड ट्रैक होगा।

परतापुर से बेगमपुल तक यह ट्रैक दिल्ली रोड के सेंट्रल बर्ज पर जाएगा

वहीं, बेगमपुल से मोदीपुरम तक रुड़की रोड के बर्ज पर जाएगा।

ये हैं स्टेशन

एलीवेटेड

मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, एमईएस, डौरली, मेरठ नार्थ और मोदीपुरम।

अंडरग्राउंड

ब्रह्मापुरी, भैंसाली, बेगमपुल और मेरठ सेंट्रल।

रैपिड रेल के शहरक्षेत्र में परतापुर से मोदीपुरम के बीच 12 स्टेशन्स का निर्माण किया जाएगा। 8 स्टेशन्स के बीच एलीवेटेड ट्रैक होगा जबकि व्यस्ततम हिस्से के 4 स्टेशन के बीच अंडरग्राउंड ट्रैक होगा।

केके गौतम, नोडल अधिकारी आरआरटीएस एवं टाउन प्लानर, एमडीए