व्यवस्था को परेशान कर रखा है

बाइकर्स इसके बाद भी स्पीड को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। लिहाजा तेज रफ्तार ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को परेशानी में डाल रखा है। ऐसे बाइकर्स के खिलाफ पटना ट्रैफिक पुलिस ने एंटी रेस ड्राइविंग सेल का गठन किया है जो पिछले कई महीनों से विभिन्न थाना एरिया में लगातार अभियान चलाकर बाइकर्स को ऑन द स्पॉट पकड़ रही है। तीस दिसंबर से दो जनवरी तक के आंकड़े को देखें तो शहर के विभिन्न एरिया से 78 लहरिया कट बाइकर्स को पकड़ा गया।

पांच दिनों में डेढ़ लाख

इन 78 लहरिया कट बाइकर्स से पुलिस ने एक लाख 23 हजार पांच सौ रुपए फाइन लिया है। वहीं पांच दिनों का आंकड़ा और भी अधिक है। 29 दिसंबर को चालीस हजार एक सौ और तीन जनवरी को 29,500 रुपए फाइन किया गया है। ट्रैफिक एसपी जयंत कांत ने बताया कि इस तरह के रेस ड्राइविंग के खिलाफ पटना पुलिस का अभियान जारी है।

लहरिया कट वाले बाइकर्स से बचें

अगर आपके बगल से तेज रफ्तार में बाइकर्स निकल जाता है और आपको कुछ नहीं होता है तो भी फौरन संभल जाएं, क्योंकि एक के निकलते ही पीछे से दो से तीन बाइकर्स आते हैं और आपके बगल से होकर निकल जाते हैं। अगर नहीं संभले तो फिर वह ठोकर मारते हुए निकल जाएंगे।

इन जगहों पर बाइकर्स का खौफ

कोतवाली, शास्त्रीनगर, सचिवालय, फुलवारी शरीफ, गर्दनीबाग, पीरबहोर थाना, जक्कनपुर, कंकड़बाग, गांधी मैदान, अगमकुआं, आलमगंज, हवाई अड्डा जैसे एरिया में बाइकर्स का खौफ है। इन थाना एरिया से ही पटना पुलिस ने लाखों रुपए फाइन की उगाही की है।

लिमिटेड स्पीड बीस लेकिन मिनिमम साठ

शहर की विभिन्न सड़कों पर स्पीड बीस किलोमीटर लिमिटेड है। इसके बावजूद बाइकर्स की स्पीड साठ किलोमीटर कम से कम रहती है। इसके अलावा पल्सर, कावासाकी निनजा, यमाहा आर वन जेड वन फाइव जैसी बाइक की स्पीड तो आपको डरा देगी।