आगरा. अगर आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है तो राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा. राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी है. बता दें कि जिले में तकरीबन पौने सात लाख राशन कार्ड हैं. इसमें 28.30 लाख यूनिट हैं. अभी तक 80-85 फीसदी तक राशन कार्ड को आधार से लिंक किया जा चुका है. अभी 15 फीसदी राशन कार्ड, आधार से लिंक किए जाने को शेष हैं.

फर्जीवाड़े को रोकने को की गई व्यवस्था

राशन वितरण में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर नई व्यवस्था शुरू की गई है. इसके लिए थम्ब इंप्रेशन कर ई-पॉज मशीन से राशन वितरण किया जा रहा है. हालांकि रुरल एरिया में राशन कोटेदार की 873 दुकानें हैं. अभी तक इन पर ई-पॉज मशीन की व्यवस्था नहीं हो पाई है. वहीं नगर क्षेत्र में राशन कोटेदारों को 477 ई-पॉज मशीनों का वितरण कर दिया गया था. गौरतलब है कि इस मशीन में आधार कार्ड, स्कैनर, थम्ब इम्प्रेशन, एन्ड्राइड टच स्कीन, की व्यवस्था थी. ये मशीन ऑफ लाइन और ऑनलाइन कार्य करती हैं.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना

जिले में दुकानों की स्थिति

477 नगर क्षेत्र में कुल राशन की दुकान

873 देहात क्षेत्र में कुल राशन की दुकान

1350 कुल राशन की दुकान