कानपुर। अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 में एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम किया। राशिद ने इस मैच में सिर्फ हैट्रिक ही नहीं ली, बल्कि लगातार चार गेंदों पर चार विकेट भी चटकाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ दो गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किए। सबसे पहले चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं। हालांकि मलिंगा ने यह रिकाॅर्ड वनडे क्रिकेट में बनाया था। साल 2007 वर्ल्ड कप मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मलिंगा ने लगातार चार गेंदों पर चार अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।

जानें कितने गेंदबाजों ने लिए 4 गेंदों पर 4 विकेट,राशिद खान तो दूसरे हैं

राशिद ने ऐसे किए चार शिकार

मलिंगा के बाद अब राशिद खान भी इस अनोखे रिकाॅर्ड के भागीदार हो गए। हालांकि राशिद टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले फिलहाल इकलौते गेंदबाज हैं। राशिद खान ने पहला विकेट 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्तानी बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन का लिया। ब्रायन 74 रन बनाकर राशिद के गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद अगली गेंद यानी कि 17वें ओवर की पहली गेंद पर डॉकरेल को 18 और उसकी अगले गेंद पर गेटकेट को 2 रन पर आउट कर हैट्रिक ली। इसके बाद उसके अगली ही गेंद पर उन्होंने सिमी सिंह को जीरो पर आउट कर दिया। इसी तरह उन्होंने चार गेंदों में लगातार चार विकेट लिए।

टी-20  में सात गेंदबाज ले चुके हैं हैट्रिक

बता दें राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज हैं।

गेंदबाजविरोधी टीमसाल
ब्रेट लीबांग्लादेश2007
जैकब ओरमश्रीलंका2009
टिम साउदीपाकिस्तान2010
टी परेराभारत2016
लसिथ मलिंगाबांग्लादेश2017
फहीम असरफश्रीलंका2017
राशिद खानआयरलैंड2019

Ind vs Aus : पहले टी-20 में धोनी को इसलिए खेलनी पड़ी धीमी पारी, चाहकर भी नहीं बना पाए रन

वर्ल्ड कप : BCCI ने ICC को भेजे खत में ऐसा क्या लिखा कि, परेशान हो जाएगा पाकिस्तान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk