श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: मुकेश कुमार रसिकभाई शाह ने रविवार को पटना हाईकोर्ट के 41वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। उन्हें बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजभवन में एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ज्ञात हो कि शाह नागरिक सुविधाओं की बेहतरी के लिए हमेशा तत्पर रहने के साथ-साथ निजी जीवन में भी अनुशासन को तरजीह देने के लिए जाने जाते रहे हैं। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ पटना हाइकोर्ट के लगभग सभी न्यायाधीश, लोकायुक्त, महाधिवक्ता समेत विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

गुजरात से आने वाले तीसरे चीफ जस्टिस हैं मुकेश आर शाह

मुकेश आर शाह गुजरात से आने वाले बिहार के तीसरे चीफ जस्टिस हैं। इसके पहले जेएन भट्ट (18 जुलाई 2005 से 21 जुलाई 2007) तथा रेखा एम दोषित (21 जून 2010 से 12 दिसंबर 2014) चीफ जस्टिस रहीं। शाह पटना हाईकोर्ट के 41वें चीफ जस्टिस बने हैं। मुकेश आर

शाह नागरिक सुविधाओं की बेहतरी के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं। साथ ही निजी जीवन में भी अनुशासन को तरजीह देने के लिए जाने जाते हैं। गुजरात हाईकोर्ट में वकालत शुरू करने वाले शाह सीबीआइ के एडिशनल स्टैंडिंग कौंसिल के साथ-साथ कई शैक्षणिक संस्थान के वकील भी रहे।

संक्षिप्त जीवन परिचय:

-जन्म -16 मई 1958.

-ग्रेजुएट -1979, एलएलबी -1982 गुजरात यूनिवर्सिटी।

-अस्थायी जज बने -7 मार्च 2004.

-स्थायी जज -22 जून 2005.

-रिटायरमेंट-15 मई 2020.