LUCKNOW: कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव को काबू में करने के बाद अब पुलिस ने आरोपियों पर सख्ती का मन बना लिया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है, उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह के साथ बैठक कर कासगंज के ताजा स्थिति की जानकारी ली। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाये और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

 

50 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

एडीजी ने बताया कि कासगंज में ड्रोन कैमरों की मदद से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। तीन दिनों से जारी हिंसा पर करीब-करीब काबू पा लिया गया है। रविवार की सुबह उपद्रवियों ने एक गुमटी में आगजनी की, इसके अलावा कोई भी घटना प्रकाश में नहीं आई है। उन्होंने बताया कि पीएसी की पांच कंपनी व रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी हिंसा प्रभावित इलाकों में गश्त कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभी यह संख्या और बढ़ सकती है।

National News inextlive from India News Desk