- चैत्र नवरात्रि शुरू होते ही फलों के रेट बढ़े

- अन्य व्रती आईटम्स में भी मामूली उछाल

GORAKHPUR: चैत्र नवरात्रि शुरू होते ही व्रत रखने वाले लोगों की जेब पर फलाहार भारी पड़ने लगा है। त्योहार शुरू होने के दो दिन में ही फलों के रेट आसमान छूने लगे हैं। वैसे फलाहार से जुड़े किराना सामान की कीमतों में कोई खास परिवर्तन देखने नहीं मिला है। वहीं, फलों के आसमान छूते रेट्स के बावजूद आस्था में डूबे श्रद्धालु फलों की खरीदारी में पीछे नहीं हैं। शहर के किस फल मार्केट के क्या हाल हैं, हम बता रहे हैं आपको।

नवरात्रि है तो खरीदना ही है फल

बेतियाहाता चौराहे स्थित फल मार्केट में गुरुवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इस बीच केला और सेब के बढ़े दाम देखकर लोगों को हैरानी तो हुई लेकिन इसका श्रद्धालुओं के उत्साह पर खास फर्क नहीं पड़ा। बेतियाहाता निवासी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि चाहे शारदीय नवरात्रि हो या फिर चैत्र रामनवमी, हर बार बेतियाहाता चौराहे के फल मार्केट के रेट आकाश छूते हैं। दुकानदार भी इस दौरान फलों की खरीद पर बिल्कुल पैसे नहीं छोड़ते। त्योहार का समय होने के चलते लोग भी ज्यादा पैसे देकर भी फल खरीद लेते हैं।

दो दिन में ही चढे़ रेट

फलों के आसमान छूते रेट का कुछ ऐसा ही नजारा मोहद्दीपुर चारफाटक रोड स्थित फल मार्केट का भी रहा। यहां सेब का रेट जहां 120-130 रुपए प्रति किलो था। वहीं संतरा 40 रुपए प्रति किलो चल रहा था। इसके अलावा काला अंगूर और अनार का रेट 120 रुपए प्रति किलो था। वहीं, नवरात्र में नारियल की भी जबरदस्त डिमांड रहती है। इसका फायदा उठाते हुए दुकानदारों ने नारियल का रेट 25 रुपए प्रति पीस कर दिया है। जबकि दो दिन पहले इसका रेट 20 रुपए प्रति पीस चल रहा था।

त्योहार में ही तो कमाते हैं

वहीं, फलों के रेट अचानक बढ़ा देने के सवाल पर फल व्यापारी त्योहार की कमाई का हवाला दे रहे हैं। फल व्यापारी रामकिशन ने बताया कि फलों के रेट उन जैसे फुटकर व्यापारी नहीं बढ़ाते हैं। त्योहार शुरू होते ही मंडी के थोक व्यापारी ज्यादा मुनाफे के चक्कर में दाम बढ़ा देते हैं। इसके चलते फुटकर मार्केट में भी फल महंगे हो जाते हैं। वहीं, एक फल व्यापारी अजीत का कहना था कि यही तो समय होता है अच्छी कमाई करने का। उनका कहना था कि पूरे साल वे जितनी कमाई नहीं कर पाते, उसकी आधी तो केवल नवरात्रि के दौरान ही हो जाती है।

किराना से ज्यादा चिंता नहीं

वैसे त्योहार के दौरान बढ़े फलों के रेट्स का असर किराना से जुड़े व्रती सामान पर नहीं पड़ा है। पैडलेगंज स्थित किराना व्यापारी शिव कुमार ने बताया कि किराना से जुड़े फलाहार के रेट कुछ खास नहीं बढ़े हैं। त्योहार के पहले 140 रुपए प्रति किलो चल रहे फाफड़ के आटे का रेट उतना ही चल रहा है। वहीं, मूंगफली का रेट 100-120 रुपए किलो है जिसमें थोड़ी बढ़ोत्तरी है। बादाम का रेट 700 रुपए खुला और 800 रुपए पैकेट में चल रहा है। इसके अलावा रामदाना, छुआड़ा का रेट भी पहले ही जैसा है।

फलों के दाम पहले और अब

फल पहले अब

सेब 100 120

संतरा 35 40

अंगूर 50 60

काला अंगूर 100 120

अनार 60 100

केला 35-40 50-60

तरबूज 10 20

पपीता 20 30

नोट - ये रेट प्रति किलो के हिसाब से हैं।

सूखे फल व उनके रेट्स

आईटम्स पहले अब

फाफड़ का आटा 120 140

सिंघाड़ा का आटा 100 120

तिन्नी चावल 100 120

मूंगफली का दाना 80-100 100-120

साबूदाना 80-90 90 - 100

मखाना 350 400

काजू 700-800 800-900

बादाम 600-700 700-800

किशमिश 150-200 200-300

फाफड़ नमकीन 35 रुपए पैकेट 40 रुपए पैकेट

रामदाना 10-20 रुपए पैकेट 15-30 रुपए पैकेट

छुआरा 100-120 140

गरी 120-130 130-160

आलू 6-8 8-10

नोट - रेट प्रति किलो के हिसाब से हैं।