-बाहु़ड़ा रथयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए भक्त

-भक्तों में भगवान का रथ खींचने की होड़ लगी रही

-जगह-जगह कीर्तन-भजन और प्रसाद वितरण हुआ

JAMSHEDPUR: शहर में गुरुवार को विभिन्न स्थानों से बाहुड़ा रथयात्रा निकाली गई। सबसे पहले भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभ्रद और देवी सुभद्रा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें रथ पर विराजमान कराया गया। बाहुड़ा रथ यात्रा के दौरान भक्तों में भगवान का रथ खींचने की होड़ लगी रही। गांधी आश्रम बाराद्वारी, बेल्डीह नागा मंदिर, नामदा बस्ती काली मंदिर से गुरुवार को बाहुड़ा रथ यात्रा निकली गई। रथयात्रा में शामिल होने और भगवान का रथ खींचने के लिए सड़कों पर खासी भीड़ उमड़ी। रास्ते में जगह-जगह कीर्तन-भजन और प्रसाद वितरण भी हुआ।

बांटा गया प्रसाद

गांधी आश्रम, न्यू बाराद्वारी में एमएस शेखर राव, रवि शनि, बिल्लू सरदार, शिव राजू, भादरमल खेमका, लक्ष्मी निधि, शंभु मुखी, घनश्याम महानंद, जय सागर बागदल आदि अतिथियों ने पंडित सुरेंद्र पंडा के नेतृत्व में भगवान की पूजा की। इसके बाद रथयात्रा का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने रथ को आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कराया। रथ यात्रा की समाप्ति पर प्रसाद वितरण हुआ। इधर, बेल्डीह नागा मंदिर परिसर में ही स्थित तुलसी मंदिर मौसीबाड़ी से नागा मंदिर तक रथयात्रा निकली गई। इसमें भी मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नामदा बस्ती काली मंदिर से निकाली गई बाहुड़ा रथयात्रा में मंदिर समिति के अमिया ओझा, मधुसूदन पाल, आशीष भट्टाचार्य सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।