रथयात्रा मेला को लेकर जोरशोर से चल रही है तैयारियां

इन दिनों एकांतवास में हैं भगवान, जगन्नाथपुर मंदिर में बाहर से ही हो रही पूजा-अर्चना

RANCHI : 18 जुलाई से शुरु होनेवाले रथयात्रा मेला की तैयारियां जोरों पर है। यह मेला 10 दिनों तक चलेगा। 18 को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मौसीबाड़ी पहुंचेगी। फिर, 27 जुलाई को घुरती रथयात्रा के साथ भगवान वापस जगन्नाथ मंदिर लौटेंगे। इसके लिए पारंपरिक रथ की साज-सज्जा हो रही है, वहीं मेला परिसर में दुकानें व झूले लगने शुरु हो गए हैं।

17 से होंगे दर्शन

भगवान जगन्नाथ मंदिर के पुजारी ब्रजभूषण नाथ मिश्रा ने बताया कि 17 जुलाई से श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकेंगे। इसी दिन भगवान का नेत्र दान किया जाएगा। भगवान जगन्नाथ अभी एकांतवास में हैं। ऐसे में पूजा अर्चना बाहर से हो रही है। इसके अलावा एक माह सेगर्भगृह में भगवान को दी जा रही आयुर्वेदिक दवा बंद कर दी गई है। इस साल भगवान के बीमार होने की अवधि पहले की तुलना में कुछ ज्यादा है। अधिक मास की वजह से इस साल गर्भगृह में भगवान जगन्नाथ को 45 दिनों तक रहना पड़ रहा है, जबकि पहले यह अवधि 15 दिन ही होती थी।

एसोसिएशन का गठन

झारखंड इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा मंगलवार को चुनाव पदाधिकारी हरि लाल पटेल की देखरेख में हुई। इस मौके पर सर्वसम्मति से 2015-16 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। सुरेश कुमार साबू अध्यक्ष, भोला प्र। सिन्हा उपाध्यक्ष, विजय कुमार वर्मा सचिव, आनंद कुमार पसारी सह सचिव और रघु कौशल कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। इससे पहले अध्यक्ष सुरेश कुमार साबू ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। सचिव विजय कुमार वर्मा ने एनुअल रिपोर्ट और कोषाध्यक्ष रघु कौशल ने वार्षिक लेखा पेश किया। इस मौके पर महाधिवक्ता विनोद पोद्दार एवं पूर्व महाधिवक्ता शिव भगवान गाड़ोडिया भी मौजूद थे।